सोनो थाना के बटिया गांव की घटना
Advertisement
भू-विवाद को लेकर मारपीट में तीन जख्मी, 11 नामजद
सोनो थाना के बटिया गांव की घटना जमुई : जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया गांव में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घटना में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.सदर अस्पताल में जख्मी महिला फूलबती देवी का इलाज करा रहे नारायण शर्मा ने बताया कि […]
जमुई : जिले के सोनो थाना क्षेत्र के बटिया गांव में जमीन विवाद में मारपीट हुई. इसमें तीन लोग जख्मी हो गये. घटना में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.सदर अस्पताल में जख्मी महिला फूलबती देवी का इलाज करा रहे नारायण शर्मा ने बताया कि हमलोग गिद्धौर महाराजा द्वारा पूर्व में दिये गये दान की जमीन पर गेंहू की बुआई कर रहे थे तभी गांव के ही भेलो यादव,भुनेश्वर यादव,सकलदेव यादव, रुद्रदेव यादव,अजय यादव,अयोद्धया यादव तथा रामधनी यादव ने मारपीट कर दिया.उन्होनें बताया कि हमारे पूर्वजों को गिद्धौर महाराजा ने 1975 ई. में ढ़ाई एकड़ तथा 1993में ढ़ाई एकड़ 65 डिसमील जमीन दान के रूप में दिया था.
इसका कागज हमलोगों के पास है.इसके बाबजूद भेलु यादव,भुनेश्वर यादव आदि जमीन को लेकर हमलोगों के साथ विवाद कर रहे हैं. नारायण शर्मा ने बताया कि उक्त लोगों ने मेरी पत्नी फूलबती देवी,भौजाई सरस्वती देवी तथा अंजनी देवी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया गया.जिसे स्थानीय लोगों के सहयोग से स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था. जहां से आवश्यक जांच के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement