मनरेगा में लूट के खुलासे के बाद सक्रिय हुए जिलाधिकारी
Advertisement
योजनाओं के भुगतान की जांच कराने का निर्णय
मनरेगा में लूट के खुलासे के बाद सक्रिय हुए जिलाधिकारी जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड के सभी 14 पंचायत में विभिन्न योजना मद से क्रियान्वित योजनाओं एवं भुगतान की जांच कराने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.बीते शनिवार को जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने जांच का आदेश देते हुए 14 जांच टीम का […]
जमुई : जिले के सिकंदरा प्रखंड के सभी 14 पंचायत में विभिन्न योजना मद से क्रियान्वित योजनाओं एवं भुगतान की जांच कराने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है.बीते शनिवार को जिलाधिकारी डा. कौशल किशोर ने जांच का आदेश देते हुए 14 जांच टीम का गठन किया है.हर जांच टीम में तीन अधिकारी शामिल हैं जिसमें जिलास्तरीय अधिकारी,बीडीओ, सीओ के अलावा तकनीकी पदाधिकारी भी हैं.जांच टीम सिकंदरा प्रखंड के सभी 14 पंचायत में जाकर पिछले दो वित्तीय वर्ष में मनरेगा,
त्रयोदश वित्त आयोग,पंचम वित्त आयोग एवं 14वां वित्त आयोग से क्रियान्वित योजनाओं का भौतिक निरीक्षण के अलावा योजना मद में भुगतान की जांच करेगी.डीएम के आदेश के मुताबिक 31 दिसंबर से ही जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. गौरतलब हो कि पोहे पंचायत में फर्जी खाते से मनरेगा की राशि से भुगतान का मामला प्रकाश में आने के बाद डीएम ने प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश भी दिया है. इसके बाद जिला प्रशासन ने सभी पंचायतों में जांच कराने का निर्णय लिया है.
इन ¨बिंदूओं पर होगी जांच: जांच टीम में शामिल पदाधिकारी द्वारा लेबर स्टेटमेंट में दर्ज सभी जॉब कार्डधारी का बयान लिया जाएगा. साथ ही बैंक में खाता खुलवाया गया अथवा नहीं,मनरेगा में कार्य किया गया या नहीं,मजदूर द्वारा कितने दिन कार्य किए गए, कितना मजदूरी भुगतान हुआ है,जांच अधिकारी इसकी समस्त रिपोर्ट प्रपत्र में भरकर जिलाधिकारी को सौंपेंगे.जांच अधिकारी लाभुकों का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लेंगे.इस जांच प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी होगी.
इन पंचायतों की होगी जांच
सिकन्दरा, ईंटासागर, कुमार, सिझौड़ी, सबलबीघा, महादेव सिमरिया, मिरचा पाठकचक, भुल्लो, मंजोष, पोहे, मथुरापुर, गोखुला फतेहपुर, खरडीह, बिछवे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement