Advertisement
आशा ने नवजात को देह व्यापारी के हाथों बेचा
खैरा : प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खैरा में कार्यरत एक ममता व एक स्थानीय निवासी के द्वारा चंद रुपयों के लिए नवजात शिशुओं खासकर बेटियों को देह व्यापारियों के पास बेचे जाने का मामला सामने आया है. अस्पताल कर्मियों ने मामले को लेकर सुबे के श्रम संसाधन मंत्री को एक आवेदन लिखा है. […]
खैरा : प्रखंड क्षेत्र स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खैरा में कार्यरत एक ममता व एक स्थानीय निवासी के द्वारा चंद रुपयों के लिए नवजात शिशुओं खासकर बेटियों को देह व्यापारियों के पास बेचे जाने का मामला सामने आया है. अस्पताल कर्मियों ने मामले को लेकर सुबे के श्रम संसाधन मंत्री को एक आवेदन लिखा है.
आवेदन में अस्पताल कर्मियों ने अस्पताल में कार्यरत ममता पविता देवी व स्थानीय निवासी उमेश पांडेय पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल में जन्मे नौनिहालों के परिजनों को बच्चा सौंपे जाने के नाम पर मोटी रकम की मांग करते हैं. ऐसा नहीं किये जाने पर वो बच्ची को कोलकाता के किसी देह व्यापारी के हाथों बेच देते हैं. इस बाबत खैरा थाने में कांड संख्या 113/12 में मामला भी दर्ज है. जो न्यायलय में लंबित है.
झूठे केस में फंसा देने की देती है धमकी
अस्पताल कर्मियों ने पूर्व में भी इसकी लिखित सूचना अस्पताल प्रभारी को दी थी. परंतु ममता पविता देवी द्वारा हरिजन एक्ट व रेप केस कर फंसा देने की धमकी देने के कारण किसी ने भी भी खुल कर इस मामले पर कार्रवाई नहीं की. यही कारण है की कोई भी अस्पताल कर्मी खुल कर इस मामले पर बात करने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों की मानें तो ममता द्वारा बच्चा पैदा होने पर परिजनों को बताया जाता है कि शिशु मर गया है, इसलिए उसको फेंक दिया.
फिर आपसी मिली भगत से उस बच्चे कासौदा किया जाता है. मंत्री को लिखे अपने आवेदन में कर्मियों ने यह आरोप भी लगाया है की उक्त ममता गर्भवती महिला को बहला फुसलाकर निजी नर्सिंग होम में भरती करवाती है. मरीजों को धमकाती है व अवैध वसूली का काम करती है. कर्मियों ने बताया की अभी भी एक बच्ची उनके पास है जिसे वो लोग बेचने के जुगाड़ में हैं. साथ ही मंत्री से यह अपील की है कि उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपितों पर उचित कार्रवाई की जाये.
…अस्पताल कर्मियों से मिली शिकायत के बाद संबंधित ममता कार्यकर्ता को बरखास्त कर दिया गया है. मामले को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक नौशाद अहमद के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया गया है.
डाॅ सुरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रभारी सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement