जमुई :नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों द्वारा गुरुवार को डाउन आनंद विहार एक्सप्रेस में सवार खैरा प्रखंड के कोल्हुआ निवासी रोहित कुमार को चाय में नशीली दवा मिलाकर उसके साथ लूटपाट की गयी. इस बाबत पीड़ित युवक के भाई पप्पू साह ने बताया कि मेरा छोटा भाई घर का खर्च चलाने के लिए गुजरात में काम करता था. बुधवार को आनंद विहार एक्सप्रेस से घर लौट रहा था.
हमलोग गिद्धौर स्टेशन पर उसके आने का इंतजार कर रहे थे. बुधवार की देर रात जब ट्रेन गिद्धौर स्टेशन पर रुकी तो हमलोगों ने अपने भाई को बेहोश पाया. ट्रेन में बैठे लोगों से पूछताछ की तो उनलोगों ने बताया कि इसे किसी व्यक्ति ने चाय पिलाई उसके बाद यह बेहोश हो गया. इसके पश्चात हमलोग उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गये.