22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : 100 ग्रामीणों के बिना बैंक खाता खोले एटीएम कार्ड प्राप्त करने का मामला, पुलिस ने दिये जांच के आदेश

जमुई : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिला के सिकंदरा थानांतर्गत अचंभव गांव के करीब सौ निवासियों को बिना बैंक खाता खोले एटीएम कार्ड होने पर पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं. अचंभव गांव के करीब सौ निवासियों ने सिझौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: की शाखा में अपना बैंक खाता खोले […]

जमुई : बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिला के सिकंदरा थानांतर्गत अचंभव गांव के करीब सौ निवासियों को बिना बैंक खाता खोले एटीएम कार्ड होने पर पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं. अचंभव गांव के करीब सौ निवासियों ने सिझौरी स्थित पंजाब नेशनल बैंक :पीएनबी: की शाखा में अपना बैंक खाता खोले जाने को लेकर आवेदन नहीं दिया था. उन्हें डाक के जरिए एटीएम कार्ड होने पर पुलिस ने इसकी जांच के आदेश दे दिये हैं.

500 और 1000 रुपये के नोट पर रोक लगाये जाने के कारण नक्सल प्रभावित इस इलाके में राशि की अपनी किल्लत को दूर करने के लिए माओवादियों द्वारा ऐसी हरकता किये जाने की आशंका के मद्देनजर यह मामला अधिक संवेदनशील हो गया है. पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम का गठन किया गया है और उससे प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें इसमें माओवादियों का हाथ दिखता है, जयंतकांत ने बताया कि सभी दृष्टिकोण से मामले की जांच की जायेगी. जमुई अनुमंडल पदाधिकारी निसार अहमद साह और सिकंदरा थाना प्रभारी विवेक भारती और पुलिस निरीक्षक बीके मिश्र द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी है.

पंजाब नेशनल बैंक द्वारा भी मामले की जांच की जा रही है और इस बैंक की सिझौरी स्थित शाखा के प्रबंधक कुंदन कुमार सिंह और पड़ोसी जिला लखीसराय इस बैंक की शाखा के प्रबंधक द्वारा मामले को देखा जा रहा है तथा जमुई के मुख्य विकास प्रबंधक अजित कुमार सिंह ने सिझौरी स्थित शाखा पीएनबी की शाखा तथा अचंभव एवं बौखला फतेहपुर के कस्टमर सर्विस प्वाईंट (सीएसपी) जाकर जांच कर रहे हैं.

पंजाब नेशनल बैंक की की सिझौरी शाखा अंतर्गत चार कस्टमर सर्विस प्वाईंट (सीएसपी) खरडीह, गौखला फतेहपुर, मंझौर और रौशनडीह गांव में हैं और अचंभव गांव खरडीह सीएसपी के अंतर्गत आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें