अचंभो का अचंभा. खुले खातों से हो गयी राशि की निकासी
Advertisement
बड़ा सवाल, किसने डाला ग्रामीणों के खाते में पैसे
अचंभो का अचंभा. खुले खातों से हो गयी राशि की निकासी इतने बड़े पैमाने पर बिना जानकारी के लोगों का खाता खुलने का मामला उजागर होने के बाद खातों की जांच के क्रम में पाया गया कि इनमें से अधिकतर खातों में राशि आयी और उसकी निकासी भी कर ली गयी. राशि निकालने के बाद […]
इतने बड़े पैमाने पर बिना जानकारी के लोगों का खाता खुलने का मामला उजागर होने के बाद खातों की जांच के क्रम में पाया गया कि इनमें से अधिकतर खातों में राशि आयी और उसकी निकासी भी कर ली गयी. राशि निकालने के बाद लोगों को खाता खुलने की जानकारी मिलनी शुरू हुई. ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर किसने इतने सारे खातों में एक साथ राशि जमा की और उसकी निकासी भी कर ली. आखिर इसके पीछे का उद्देश्य क्या था? ये पैसा किसके हैं?
सिकंदरा : खाता खुलने के बाद ऐसे बहुत सारे सवाल है, जो लोगों को जेहन में आ रहे हैं. एक आशंका यह प्रतीत होती है कि कहीं मनरेगा योजना की राशि को डकारने के लिए इन खातों का इस्तेमाल नहीं किया गया. अगर सचमुच ऐसा है तो यह मामला व्यापक पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की ओर ईशारा करती है. आखिर मरे हुए लोगों व सालों से बाहर रहने वाले लोगों के खाते कैसे खुल गये और इन लोगों का जाब कार्ड बनाकर इनके खाते से मनरेगा की राशि की निकासी कर ली गयी है.
प्रखंड में सैकड़ों लोगों का बिना जानकारी के खाता खुलने व एटीएम कार्ड पहुंचने से लोग हैरान और परेशान है. जानकारी के अनुसार इन खातों के द्वारा बड़े पैमाने पर हुए भ्रष्टाचार की गूंज अभी से ही सुनाई पड़ने लगी है. प्रखंड क्षेत्र के पोहे पंचायत अंर्तगत अचंभो गांव से शुरु हुआ यह मामला अब प्रखंड के कई पंचायतों में उजागर होने लगा है. सोमवार को प्रखंड क्षेत्र बिछवे पंचायत के कई गांवों से भी बिना जानकारी के पंजाब नेशनल बैंक की सिझौड़ी शाखा का एटीएम कार्ड पहुंचने की शिकायत प्राप्त हुई.
इतनी बड़ी तादाद में एक साथ एटीएम कार्ड पहुंचने से लोगों में उहापोह की स्थिति नजर आ रही है. प्रखंड क्षेत्र के अचंभो गांव में सैकड़ों लोगों की एटीएम मिलने का मामला प्रभात खबर द्वारा उजागर करने के बाद सोमवार को संवाददाता की मौजूदगी में पीएनबी के शाखा से सम्पर्क करने पर पता चला कि अचंभो गांव के एक साथ सैकड़ो लोगों का खाता पीएनबी के प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल मोड़ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र व गोखुला फतैहपुर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र से खोला गया है. सभी खाते वर्ष 2015 के सितंबर से नबंवर माह के बीच जन-धन योजना के तहत खोला गया और इनमें से अधिकांश खातों में राशि आने के बाद उसकी निकासी भी की जा चुकी है.
अचंभो गांव निवासी राम उदित सिंह के खाता संख्या 1688001700076385 से 10 हजार रुपया की निकासी की गयी. जबकि मरुमल देवी, सोनी देवी, निर्मल देवी, कुंदन कुमार के खातों से 6540 रुपये की निकासी हुई है. आशंका जतायी जा रही है. इन खातों का इस्तेमाल मनरेगा योजना के तहत कराये गये कार्य की राशि निकालने के लिए किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement