पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता व अन्य लोग.
Advertisement
अटल का कार्यकाल भारत में सुशासन था
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेता व अन्य लोग. सिकंदरा : मुख्यालय के हाट मैदान स्थित लक्ष्मी मंदिर के समीप रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वरप्रथम भारतीय राजनीति में अजातशत्रु माने जाने वाले अटल […]
सिकंदरा : मुख्यालय के हाट मैदान स्थित लक्ष्मी मंदिर के समीप रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी का 92वां जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया. मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सर्वरप्रथम भारतीय राजनीति में अजातशत्रु माने जाने वाले अटल जी के तस्वीर पर तिलक लगाकर उनके दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना किया. इस दौरान क्षेत्र के दलित व वंचित तबके के सैकड़ों बच्चों के बीच कॉपी, कलम, स्लेट, पेंसिल व टॉफी का वितरण किया. मौके पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष नवल किशोर सिंह ने कहा की देश के विकास में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी का अहम योगदान रहा है.
उनके कार्यकाल को भारत का स्वर्णिम काल माना जाता है. अंत्योदय योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना,स्वर्णिम चतुर्भुज योजना,किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं को लागू कर देश के विकास को एक नयी दिशा दिया.पोखरण परीक्षण और अग्नि मिसाइल का परीक्षण कर उन्होंने हिंदुस्तान को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व के अग्रणी देशों के बीच स्थापित किया.भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री महादेव मांझी ने कहा की पोखरण परीक्षण के बाद दुनिया के तमाम देशों द्वारा भारत पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंधों का दृढ़ता पूर्वक सामना करते हुए जिस तरीके से उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया वह एक मिसाल है.इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर भी खुशी व्यक्त किया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड भाजपा अध्यक्ष सुरेन्द्र पंडित ने किया. मौके पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री महादेव मांझी, वरिष्ठ भाजपा नेता हरदेव सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गौरीशंकर सिंह, प्रभात केशरी, राजेन्द्र प्रसाद वर्णवाल, कृष्णदेव केशरी, प्रो. सुनील कुमार भारती, रंजीत जोशी, संजय यादव, राजेश कुमार, टुनटुन सिंह, दिलीप पासवान, कृष्णा ठठेरा समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement