कार्रवाई. सर्च अभियान के दौरान बुधवार को मिली सफलता
Advertisement
कट्टा व नक्सली परचा बरामद
कार्रवाई. सर्च अभियान के दौरान बुधवार को मिली सफलता सर्च अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. भेलवाघाटी थाना के बरवाटोला नदी के बगल में स्थित झाड़ी से नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया सामान बरामद किया गया. इसमें एक कट्टा, एक तलवार, एके 47 का उनसठ पीस व […]
सर्च अभियान के दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. भेलवाघाटी थाना के बरवाटोला नदी के बगल में स्थित झाड़ी से नक्सलियों के द्वारा छुपा कर रखा गया सामान बरामद किया गया. इसमें एक कट्टा, एक तलवार, एके 47 का उनसठ पीस व इंसास का नौ पीस कारतूस, नौ पीस मोबाइल, दो सिम कार्ड, सौ मीटर तार, मोबाइल चार्जर, नक्सली परचा है.
सरौन(चकाई) : नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में बुधवार को बड़ी सफलता मिली है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बिहार झारखंड सीमा पर स्थित झाड़ी से नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखे गये कई सामान को बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार जमुई व गिरिडीह की पुलिस ने लगातार दो दिनो से उस इलाके में नक्सलियों के मूवमेंट रहने की सूचना पर संयुक्त अभियान चला रही थी.
इसी दौरान बुधवार को पुलिस भेलवाघाटी थाना के बरवाटोला नदी के बगल में स्थित झाड़ी से नक्सलियों के द्वारा छुपाकर रखा गया एक देसी कट्टा, एक तलवार, एके 47 का उनसठ पीस व इंसास का नौ पीस जिंदा कारतूस, नौ पीस मोबाइल, दो सिम कार्ड, एक सौ मीटर तार, मोबाईल चार्जर, नक्सली परचा बरामद किया है. बरामद किये गये नक्सली परचा में एसपीओ को पकड़कर जन अदालत में विचार कर सजा देने, पुलिस मुखबिरी करने वाले को जनता की अदालत में सजा देने सहित अन्य नक्सली नारा भी लिखा है़ अभियान में शामिल एक सीआरपीएफ के अधिकारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर सामान बरामद होने की पुष्टि की. अभियान में सीआरपीएफ 215 की पांच कंपनी, एसएसबी की एक कंपनी के अलावे गिरिडीह 7 बटालियन की पांच कंपनी, भेलवाघाटी सीआरपीएफ ई सेवन बटालियन की एक कंपनी के अलावे भेलवाघाट पुलिस भी शामिल थी़ इस बाबत एएसपी अभियान डीएन पाण्डेय ने बताया कि सर्च अभियान चलाया जा रहा है़ आगे कुछ भी बताने से उन्होंने इनकार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement