मैच का उद्घाटन करते अंचलाधिकारी व अन्य.
Advertisement
प्रारंभिक मैच में झुंडों ने सोनो को पराजित किया
मैच का उद्घाटन करते अंचलाधिकारी व अन्य. सोनो : उच्च विद्यालय सोनो के मैदान पर शनिवार को जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, ओम प्रकाश सिंह, एसआई राकेश कुमार, डा.एमएस परवाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मौके पर […]
सोनो : उच्च विद्यालय सोनो के मैदान पर शनिवार को जय माता दी क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ हुआ. मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह, प्रधानाध्यापक अरुणदेव राय, ओम प्रकाश सिंह, एसआई राकेश कुमार, डा.एमएस परवाज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. मौके पर अंचलाधिकारी ने कहा कि खेल आपसी सौहाद्र को बढ़ाता है साथ ही यह स्वस्थ तन व मन भी प्रदान करता है. अरुण देव राय ने कहा कि ऐसे आयोजन से प्रगाढ़ता बढ़ती है.
उन्होंने कहा कि सभी खिलाडी खेल भावना का परिचय देते हुए खेले.डा.परवाज ने कई इनाम की घोषणा किया व आयोजन को सराहनीय कदम बताया. पन्द्रह दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब झुंडों एवं एस एस क्रिकेट क्लब सोनो के बीच खेला गया. अंपायर रविशंकर व नीरज की उपस्थिति में सोनो टीम के कप्तान शेरू कुमार ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.सोनो टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. मैच के पहले ही गेंद पर कप्तान व सलामी बल्लेबाज शेरू आउट हो गए.
झुंडों के बोलरो ने सधी गेंदबाजी की.दो सिक्सर लगाने वाले साजन कुमार के आलवे किसी भी बल्लेबाज ने डट कर सामना नही किया लिहाजा 12 ओवर में सोनो की टीम पांच विकेट के नुकसान पर महज 60 रन ही बना सकी.
जवाब में झुंडों की टीम 11 वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर मैच को जीत लिया. झुंडों टीम के कप्तान बिट्टू शर्मा को बेहतर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ मैच घोषित किया गया. टूर्नामेंट के आयोजक जय माता दी क्रिकेट क्लब सोनो के निर्देशक सोनू सिंह ने बताया कि इस टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला पहली जनवरी को होगा.टूर्नामेंट की सफलता को लेकर क्लब के सभी युवक कड़ी मिहनत कर रहे है.उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथियों के आलवे शहंशाह खान, रामसागर सिंह, अमरनाथ पांडेय,रिंटू मंडल सहित कई लोग मौजूद थे. मैच की कमेंट्री कामदेव सिंह व ओम प्रकाश सिंह ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement