22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की हत्या कर गन्ना के खेत में फेंक दिया शव

रतनपुर पंचायत के कैराकदोतरी बहियार की घटना बीड़ी व्यवसायी पर हत्या का आरोप गिद्धौर : पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कैराकादोतरी बहियार से एक 32 वर्षीय महिला की लाश बरामद की है. थाना क्षेत्र के बंधौरा ग्राम निवासी भूषण रावत की पुत्री सुलेखा देवी अपने ससुराल जमुई थाना क्षेत्र के […]

रतनपुर पंचायत के कैराकदोतरी बहियार की घटना

बीड़ी व्यवसायी पर हत्या का आरोप
गिद्धौर : पुलिस ने गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत के कैराकादोतरी बहियार से एक 32 वर्षीय महिला की लाश बरामद की है. थाना क्षेत्र के बंधौरा ग्राम निवासी भूषण रावत की पुत्री सुलेखा देवी अपने ससुराल जमुई थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव से रविवार की शाम से गायब थी. गुरुवार शाम को उसका शव रतनपुर पंचायत के कैराकादोतरी बहियार में गन्ने के खेत में मिला. घटनास्थल खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नेसार अहमद साह, गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार, अवर निरीक्षक अमित कुमार, खैरा थाना के अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार रजक, अतुल कुमार मिश्रा आदि ने घटनास्थल पर पहुंच लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया.
नबकाडीह बुकार निवासी मृतक सुलेखा देवी के पति संतोष रावत व पुत्र सागर कुमार, जेठ रंजीत रावत ने पुलिस के समक्ष बताया कि मृतक सुलेखा देवी बीते रविवार शाम को घर से बीड़ी व्यवसायी व थाना क्षेत्र के अलखपुरा ग्राम निवासी भरत यादव के साथ बीड़ी फाॅर्म भरने की बात कह कर निकली थी. उन्होंने बताया कि रात तक उसके घर नहीं लौटने पर हमलोगों ने खोजबीन की लेकिन कहीं भी उसका पता नहीं चला जिसकी शिकायत हमलोगों द्वारा जमुई थाने में दर्ज भी करा दी गयी थी. मृतक सुलेखा के पति संतोष रावत ने अपनी पत्नी की हत्या का आरोप बीड़ी व्यवसायी भरत यादव पर लगाया है.
इधर घटना की जांच में आये एसडीपीओ नेसार अहमद साह ने घटना की बाबत बताया कि इस मामले की गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. घटना में संलिप्त अपराधी जल्द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें