एनएच का विस्तार . शेखपुरा से बांका तक 198 किमी बनेगी फोर लेन सड़क
Advertisement
आज से शुरू होगा काम
एनएच का विस्तार . शेखपुरा से बांका तक 198 किमी बनेगी फोर लेन सड़क एनएच के विस्तारीकरण को लेकर नापी के साथ सर्वेक्षण कार्य गुरुवार से शुरू होगा. यह सड़क शेखपुरा जिला के बरबीघा से शुरू होकर बांका जिले के पंजवारा तक जायेगी. इसका नाम एनएच 333 ए होगा. झाझा : एनएच का विस्तारीकरण बरबीघा […]
एनएच के विस्तारीकरण को लेकर नापी के साथ सर्वेक्षण कार्य गुरुवार से शुरू होगा. यह सड़क शेखपुरा जिला के बरबीघा से शुरू होकर बांका जिले के पंजवारा तक जायेगी. इसका नाम एनएच 333 ए होगा.
झाझा : एनएच का विस्तारीकरण बरबीघा से लेकर बांका पंजवारा तक किया जायेगा. यह सड़क झाझा मुख्य बाजार या बाइपास होकर निकाली जाएगी. इसके लिए प्रथम फेज का सर्वे व मापी गुरुवार से होगा. उक्त बातें एनएच 333 के सहायक अभियंता एनएन गुप्ता ने नगर पंचायत कर्मियों व सदस्यों के साथ नगर कार्यालय में बैठक के दौरान कही. उन्होंने झाझा वासियों से साफ शब्दों में कहा कि यह प्रथम फेज का सर्वे है. सड़क बनने के दौरान किसी की मकान या दुकान को किसी तरह की क्षति नहीं पहुंचायी जायेगी.
सर्वे कराने का मुख्य उद्देश्य आंकड़ा संगृहीत कर उच्चाधिकारियों को भेजना है. फोर लेन सड़क मुख्य बाजार होकर जाएगी या बायपास निकाला जायेगा. इसका निर्णय सर्वे के बाद लिया जायेगा. उन्होंने सर्वे कार्य में नगर वासियों से सहयोग की भी अपील की. एसडीओ ने बताया कि इस सड़क का नाम एनएच 333 ए होगा. शहर के अंदर सड़क की चौड़ाई 12 मीटर की होगी, जबकि जहां नाला रहेगा वहां की चौड़ाई 15 मीटर की होगी. शहर के बाहर सड़क की चौड़ाई 30 मीटर की होगी.
मौके पर उपस्थित पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संजय सिन्हा, मुरारी प्रसाद, भवनेश त्रिवेदी, साधु केशरी आदि ने जानना चाहा कि यदि मुख्य बाजार होकर सड़क बनेगी तो उसकी चौड़ाई कितनी होगी. जवाब में एसडीओ ने बताया कि शहर के अंदर टू लेन व शहर के बाहर फोर लेन की सड़क रहेगी. फोर लेन सड़क की चौड़ाई 30 मीटर की होगी.
उन्होंने बताया कि हमलोगों को बरबीघा से लेकर बांका पंजवारा तक 198 किलोमीटर सड़क का नापी व सर्वे कर उच्चाधिकारियों को भेजना है. सर्वे का आकलन कर सड़क की मंजूरी दी जायेगी. बैठक में नप अध्यक्ष मोहन पासवान, समाज सेवी इत्तु झा, लाता भारती, भाजपा नगर प्रवक्ता विजय अग्रहरी, सज्जाद अंसारी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement