21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तापमान 9 डिग्री पहुंचने की संभावना

परेशानी. घने कोहरे और शीतलहर के कारण कनकनाहट में हुई वृद्धि घने कोहरे और शीतलहर के कारण बढते हुए ठंड की वजह से लोगों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है. जमुई : घने कोहरे के कारण सड़कों पर […]

परेशानी. घने कोहरे और शीतलहर के कारण कनकनाहट में हुई वृद्धि

घने कोहरे और शीतलहर के कारण बढते हुए ठंड की वजह से लोगों की परेशानी कम होने का नाम ही नहीं ले रही है और लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.
जमुई : घने कोहरे के कारण सड़कों पर भी लोगों की काफी कम आवाजाही सोमवार को देखी गयी. लोग सिर से पैर तक गर्म कपड़ों से ढंक कर आते जाते दिखे. सबसे अधिक परेशानी तो ठंड के कारण छोटे छोटे बच्चों को विद्यालय जाने और अहले सुबह विद्यालय के लिए तैयार होने में करना पड़ रहा है.ठंड के तेज प्रकोप के चलते विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति भी कम देखी जा रही है.वहीं कार्यालय जाने वाले कर्मियों को भी ठंड के कारण काफी कठिनाई हो रही है.
सोमवार को दिन भर सूर्य का दर्शन नहीं होने के कारण बच्चे और बूढे समेत सभी लोग अपने अपने घरों में कंबल के नीचे दुबके रहे. कई लोग तो अपने अपने घरों में आग जलाकर या रूम हीटर जलाकर निजात पाते दिखे. वहीं मजदूर वर्ग के लोग और रिक्शा चालक कचहरी चौक समेत विभिन्न जगहों पर अलाव जलाकर निजात पाते दिखे.कोहरा के कारण सोमवार को सुबह 10 बजे तक दोपहिया और चारपहिया वाहन चालक लाइट जलाकर एक जगह से दूसरी जगह आते जाते दिखे.
वहीं पछुआ हवा के कारण ठंड के प्रकोप और अधिक वृद्धि होगी तथा लोगों को मंगलवार से ठिठुरन व कंपकपाहट वाली ठंड महसूस होगी. उक्त जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के कार्यक्रम समन्वयक डा.सुधीर कुमार सिंह ने दी.उन्होंने बताया कि 13 व 14 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा.वहीं 15 से 17 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा.चार किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली पछुआ हवा की वजह से ठंड के प्रकोप में और अधिक तेजी होगी.बुधवार तक मौसम शुष्क रहेगा और धूप नहीं खिलेगी.इस दौरान हवा का वेग तेज और कम होने के कारण कोहरे के घनत्व में वृद्धि और कमी होगी.रात के समय में लोगों को और अधिक ठंड महसूस होगी.
गिद्धौर से प्रतिनिधि के अनुसार भीषण ठंड एवं घने कोहरे से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है.हाड़कपा देने वाली इस ठंड से लोगों को रोजमर्रा के कामकाज को लेकर अपने घरों से निकलना दूभर सा हो गया है.अचानक छाये घने कोहरे एवं शीतलहर के प्रकोप के कारण बजार सहित सड़कों पर लोगों के आवागमन में भारी कमी देखी जा रही है.स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को शिक्षा को लेकर विद्यालय आने जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
इधर घने कोहरे के कारण धूप नहीं निकलने के कारण आमलोग दिनभर अपने घरों में दुबके रहे.इधर अचानक बढ़े कोहरे एवं ठंड को देखकर आम लोगो को सेहत के प्रति सचेत करते हुए दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डा.प्रदीप कुमार चौधरी ने बुजुर्गो व युवाओं को इस ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े व गरम पेय पदार्थ लेने की सलाह दी है.
ठंड ने ली अब तक पांच लोगों की जान
ठंड की वजह से विगत पांच दिनों के अंदर पूरे जिले के विभिन्न प्रखंडों में पांच लोगों की मौत हो चुकी है. ठंड के कारण चकाई प्रखंड क्षेत्र के घुठियारी निवासी लोचन यादव(34 वर्ष), झाझा प्रखंड क्षेत्र के सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे निवासी गिरजा देवी(60 वर्ष), खैरा प्रखंड क्षेत्र के मांगोबंदर निवासी विद्या देवी, सदर प्रखंड क्षेत्र के मंझवे निवासी विक्रम कुमार(12 वर्ष) और सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरा निवासी कपिलदेव यादव(45 वर्ष)काल के गाल में समा गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें