जमुई : दिन प्रतिदिन बढ़ती ठंड और कोहरा तथा शीतलहर के तेज प्रकोप के कारण जिला प्रशासन द्वारा अलाव व्यवस्था नहीं होने से रिक्शा चालकों व मजदूर वर्ग के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ठंड के कारण एक ओर जहां बाजार
मेंस्वेटर,जैकेट,मफलर,ट्राउजर,दस्ताना,इनर,मौजा,टोपी आदि की बिक्री बाजार स्थित गरम कपड़ों के अस्थायी और स्थायी दुकानों में बढ़ गयी है. वहीं सुबह-सुबह कोहरा छाये रहने के कारण बच्चों को भी विद्यालय जाने के लिए तैयार होने और विद्यालय जाने में भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरा और शीतलहर के कारण विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति और कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति पर भी खासा असर पड़ा है. कोहरा के कारण जमुई-लाहावान रेलखंड के बीच चलने वाले कई
एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है तथा सभी लंबी दूरी की ट्रेन भी काफी बिलंब से चल रही है. ट्रेनों के लेट होने के कारण लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. बाजार में भी ठंड का असर देखा जा रहा है और लोगों की आवाजाही काफी कम हो गयी है.