22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे में तेज गति से ना चलाएं ट्रेन

दिये निर्देश . मुख्य संरक्षा पदाधिकारी ने लिया झाझा रेलवे स्टेशन का जायजा निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एसएम से संरक्षा संबंधी जानकारी मांगी. संतुष्टिजनक जवाब नहीं देने पर नाराजगी जतायी व आवश्यक निर्देश िदये. झाझा : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के मुख्य संरक्षा पदाधिकारी (सीएसओ) विष्णु कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ झाझा […]

दिये निर्देश . मुख्य संरक्षा पदाधिकारी ने लिया झाझा रेलवे स्टेशन का जायजा

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने एसएम से संरक्षा संबंधी जानकारी मांगी. संतुष्टिजनक जवाब नहीं देने पर नाराजगी जतायी व आवश्यक निर्देश िदये.
झाझा : पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के मुख्य संरक्षा पदाधिकारी (सीएसओ) विष्णु कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ झाझा स्थित कई रेल प्रतिष्ठानों का जायजा लिया. जानकारी के अनुसार सीएसओ श्री कुमार बीते बुधवार देर रात्रि ही दानापुर-हावड़ा सुपरफास्ट में लगे अपने सैलून में सवार हो झाझा स्टेशन पहुंच गये थे. गुरुवार सुबह पटना-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस से दानापुर मंडल उपप्रबंधक अतुल प्रियदर्शी के आने के बाद अपने सैलून से निकलकर स्टेशन का निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने सबसे पहले रुट रीले इंटरलांकिंग भवन में जाकर आन ड्यूटी स्टेशन मास्टर नोशाद आलम व पंकज कुमार तिवारी से रेलवे परिचालन का विस्तृत जायजा लिया. उन्होंने जायजा लेने के दौरान एसएम से संरक्षा संबंधित बातें पूछी, तो संतोषजनक जबाब नहीं देने पर फटकार लगाते हुए सीएसओ श्री कुमार ने गाड़ियों परिचालन के दौरान विशेष ध्यान देने की बात कही. इसके उपरांत उन्होनें मेमू शेड का भी जायजा लिया. मेमुशेड में उपस्थित रेलकर्मियों से सुरक्षा संबंधी निर्देश दिया. चालक कार्यालय का निरीक्षण करते हुए टाटा- दानापुर एक्सप्रेस से अपने विशेष सैलून पर सवार हो चले गए. मौके पर दानापुर मंडल उपप्रबंधक अतुल प्रियदर्शी,आरपीएफ सहायक कमांडेंट धर्मराज राम, निरीक्षक ज्ञानेश झा, स्टेशन प्रबंधक एमके मिश्रा, मुरारी सिंह समेत कई दानापुर व झाझा रेलकर्मी मौजूद थे.
झाझा स्टेशन का निरीक्षण करते सीएसओ विष्णु कुमार व एडीआरएम अतुल प्रियदर्शी.
मौके पर मौजूद दानापुर के अभियंता विनीत कुमार व एमके श्रीवास्तव ने संरक्षा पदाधिकारी को बताया कि रेलवे पटरी बहुत नीचे है. बरसात के दिनों में आरआरआइ का बना प्वाइंट जलजमाव से पानी में डूब सकता है. उक्त प्वाइंट के पानी में डूब जाने से आरआरआइ के मशीन एक साथ काम करना बंद कर देगा व परिचालन बिलकुल ठप हो जायेगा. जिसपर सीएसओ श्री कुमार ने कहा कि उक्त स्थिति को देखते हुए नाला खोदकर पानी को तालाब में गिरा दें. इससे भी नहीं होता है तो प्राक्कलन तैयार कर भेजें. रेल पटरियों को ऊपर करने की कवायद के लिये रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा. इसके बाद सीएसओ रनिंग रूम व मेमुशेड भी गये. रनिंग रूम में साफ सफाई व शुद्ध पेयजल पर ध्यान देने की बात कर्मियों को कहा. रनिंग रूम में उपास्थित मुगलसराय के चालक को कोहरे के दौरान गाड़ी धीमे चलाने, प्रत्येक 50 व 100 किलोमीटर के बाद इंजन को चेक करने व किसी भी वेंडर व प्लेटफार्म पर कुछ भी खाने-पीने से ना किया, ताकि अवांछित दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें