काेहरे का असर . रेलयात्री हो रहे परेशान, रद्द करा रहे हैं लंबी दूरी की टिकट
Advertisement
तूफान एक्स रद्द, कई 24 घंटे लेट
काेहरे का असर . रेलयात्री हो रहे परेशान, रद्द करा रहे हैं लंबी दूरी की टिकट घंटों देर से चल रही हैं लंबी दूरी की कई ट्रेनें झाझा : शनिवार को हावड़ा नई दिल्ली आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 को रद्द कर दिया गया. जबकि लंबी दूरी की कई गाड़ियां देरी से चल रही […]
घंटों देर से चल रही हैं लंबी दूरी की कई ट्रेनें
झाझा : शनिवार को हावड़ा नई दिल्ली आभा तूफान एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13007 को रद्द कर दिया गया. जबकि लंबी दूरी की कई गाड़ियां देरी से चल रही है.डाउन में नई दिल्ली हावड़ा तूफान एक्प्रेस गाड़ी संख्या 13008 जिसे शुक्रवार को हावड़ा पहुंचना था वह 30 घंटे की देरी से चल रही है. जबकि शनिवार को हावड़ा पहुंचने वाली तूफान एक्सप्रेस 13 घंटे की देरी से चल रही है.अकालतख्त -सियालदह सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12318 पांच घंटे की देरी से चल रही है. जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12332 अनिश्चित कालीन देरी से चल रही है. अप में जहां तूफान एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है.
वहीं हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस शाम के चार बजे हावड़ा से खुली जबकि हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12331 हावड़ा से शुक्रवार के 11 बजे रात के बजाय 11 बजे शनिवार को दिन में खुली. रेल गड़ियों के देरी से चलने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. इस बाबत स्टेशन प्रबंधक एमके झा ने बताया कि पश्चिम से आने वाली गाड़ियां कोहरे के कारण प्रभावित हो रही है. कोहरे रहने तक रेलगाड़ियां की परिचालन सामान्य होना थोड़ा मुश्किल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement