लक्ष्मीपुर(जमुई) : सोमवार अहले सुबह जमुई-खड़गपुर मुख्य मार्ग स्थित एनएच-333 पर गंगटा जंगल में एक बार फिर सड़क लुटेरों ने कई वाहनों से लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली. नवंबर माह में लूट की यह चौथी घटना है. करीब दस से पंद्रह की संख्या में रहे सड़क लुटेरों ने अहले सुबह तीन से पांच बजे तक अपने कारनामा को अंजाम दिया है. इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष दूबे देवगुरु ने बताया कि घटना गंगटा थाना क्षेत्र में घटित हुई है. उन्होंने बताया कि लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस रात्रि में लगातार गश्ती अभियान में थी. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस उक्त स्थल की ओर रवाना भी हुई, लेकिन अपराधी तब तक फरार हो गये थे.
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सीमावर्ती थाना का सहयोग न मिल पाने के कारण दिक्कतें हो रही है. जल्द ही सीमावर्ती थाना से संपर्क कर घटना पर रोक लगायी जायेगी. लूट के शिकार किसी भी व्यक्ति ने थाने में मामला दर्ज नहीं कराया है. लूट के शिकार कार सवार शेखपुरा निवासी विभाकर कुमार ने बताया की लुटेरों ने उनके पास से 3200 रुपये नकद, मोबाइल व घड़ी छीन ली है. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने गैस सिलिंडर ले जा रहे चंदन गैस लाइन के ट्रक चालक, एक एंबुलेंस के अलावे कई गाड़ियों से लूटपाट की है.