सिकन्दरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक की शव उसके घर के अंदर छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका पाया गया. मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद को गिरफ्तार कर भी लिया. जानकारी के अनुसार नावाडीह निवासी बालदेव रविदास अपने छोटे पुत्र संदीप कुमार के साथ अपने गांव में रहता था. जबकि उसके परिवार के अन्य सदस्य कोलकाता में रहकर मजदूरी का काम करता था. शुक्रवार को अन्य दिनों की भांति
Advertisement
फंदे से लटका मिला युवक का शव
सिकन्दरा(जमुई) : थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में शुक्रवार की शाम एक युवक की शव उसके घर के अंदर छत की कुंडी में रस्सी के सहारे लटका पाया गया. मृतक के परिजनों ने गांव के ही चार लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद को गिरफ्तार […]
फंदे से लटका…
बालदेव रविदास जब खेत से काम कर वापस घर लौटा तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया. काफी खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बगल के घर के छत से उसने अपने घर में प्रवेश किया.जहां उसने कमरा में अपने छोटे पुत्र संदीप कुमार के शव को छत से लटके देखा. उसके द्वारा किये गये हो-हल्ला की आवाज सुनकर धीरे धीरे वहां पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाना चाहा.तभी मृतक के पिता ने अन्य परिजनों के सुबह तक पहुंचने की बात कहकर शव देने से इंकार कर दिया.शनिवार की सुबह पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये जमुई भेजा. इसके पूर्व मृतक की मां माया देवी के बयान पर घटना को लेकर दर्ज करवाये गये प्राथमिकी में शंभु रविदास,शंकर रविदास पेसर किशुन रविदास व इसके भांजे मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी राजीव कुमार, नीरज कुमार पेसर अनिक रविदास द्वारा हत्या करने का आरोप लगाया है.इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में ही एक आरोपी मलयपुर थाना क्षेत्र निवासी नीरज कुमार पर नजर पड़ते ही ग्रामीण उग्र हो गये और सैकड़ो लोगों की भीड़ उसपर टूट पड़ी.तभी पुलिस ने उसे भीड़ से निकाल कर अपनी गाड़ी में बैठाया.लेकिन लोगों की उग्र भीड़ ने पुलिस गाड़ी पर भी हमला बोल दिया. पुलिस किसी तरह लोगों के आक्रोश से बचाकर उसे थाना ले जाने में सफल रही.जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण हत्या के एक अन्य आरोपी उत्क्रमित मध्य विद्यालय नावाडीह के प्रभारी प्रधानाध्यापक शंकर रविदास के घर में घुस गये.शंभु रविदास ने किसी तरह कमरा में बंद होकर अपना जान बचाया.पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शंभु रविदास को भी गिरफ्तार कर लिया.
चार लोगों पर हत्या करने का आरोप
सिकन्दरा के नवाडीह गांव की घटना
घर के छत से रस्सी के सहारे लटका था
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement