सोनो : प्रखंड मुख्यालय से लगभग तीन किलोमीटर दूर डुमरी गांव में सोमवार को पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह द्वारा नवनिर्मित साईं मंदिर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया. उद्घाटन के उपरांत मंदिर में उन्होंने माथा टेका व उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि साईं बाबा की पूजा के साथ उनकी जीवन के त्याग की बाते भी अपने जीवन में उतारने की जरूरत है.
वे गरीब,जरूरतमन्दों एवं बीमार लोगो की सेवा में ही अपना जीवन लगा दिए थे.इतना ही नही वे सामाजिक सद्भावना के भी मिशाल है.उनके आदर्श हमारे लिए बेहद उपयोगी है. मौके पर चंद्रशेखर सिंह, अनंत तिवारी, मुखिया संजय सिंह, रमाकांत सिंह, शेखर सिंह, खुर्शीद आलम सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.