गिद्धौर : गिद्धौर थाना क्षेत्र के उलाय नदी तट के जखराज स्थान मैदान में बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन व ढुलाई बेरोकटोक जारी है.जबकि बालू खनन,ढुलाई व चालान काटने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश पर बिहार के मुख्य सचिव ने सूबे के सभी
जिलाधिकारियों व जिला पुलिस अधीक्षक को ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश को सख्ती से पालन करने को कहा है फिर भी गिद्धौर प्रखंड में स्थानीय प्रशासन एवं पूर्व के चिह्नित बालू माफिया द्वारा आपस में सांठ-गांठ कर जिला प्रशासन व बिहार सरकार के मुख्य सचिव के आदेश को धत्ता बताते हुए प्रखंड के जखराज स्थान मैदान से दिनदहाड़े प्रतिदिन 50 से 100 ट्रैक्टर अवैध रूप बालू खनन कर मैदान में रखा जाता है.
रात्रि में स्थानीय पुलिस प्रशासन के सहयोग से प्रतिदिन दो लाख से तीन लाख रूपये तक के बालू का उठाव कर बालू माफिया बालू बेचकर मालामाल हो रहे हैं.सूत्रों की माने तो पिछले दिनों से हर रोज स्थानीय बालू माफिया द्वारा जखराज स्थान मैदान में पिछले कई दिनों से बालू डम्फ कर रात्रि में बड़े बड़े ट्रकों में भरकर बेचे जाने की सूचना कुमरडीह एवं ललमटिया के ग्रामीणों द्वारा दूरभाष पर स्थानीय पुलिस प्रशासन को कई बार दी गई है.मगर आज तक प्रसासनिक स्तर से कोई भी कारवाई इन बालू माफियाओं पर नहीं की गई है.
जबकि पिछले महीने प्रखंड के नयागांव कटहरा नदी से बालू माफियाओं द्वारा बालू उठाव में हुये आपसी रंजिश में एक महादलित युवक की बालू माफियाओं ने टैक्ट्रर से कुचल कर उक्त युवक की हत्या कर दी थी. खैर जो भी हो इन दिनों प्रखंड में स्थानीय प्रशासन से बालू माफिया का गठजोड़ दिन दुना रात चौगुना तरक्की का मार्ग प्रसस्त कर दिया है.
अवैध रूप से बालू डम्फ कर बेचे जाने के मामले पर गिद्धौर थानाध्यक्ष ज्योति कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि हमें इस प्रकार की कोई जानकारी नहीं है,अवैध बालू बेचे जाने की सूचना मिलते ही बालू माफियाओं पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.