परेशान. अतिक्रमण से शहर की सिकुड़ती जा रही हैं सड़कें
Advertisement
बाजार में नासूर बना जाम
परेशान. अतिक्रमण से शहर की सिकुड़ती जा रही हैं सड़कें जिला के झाझा बाजार में जाम एक नासूर बन कर रह गया है . बाजार के प्रत्येक चोक चौराहों पर नहीं चाहते हुए भी प्रत्येक दिन इन समस्याओं से शहर वासियों को प्रत्येक दिन जूझना पड़ता है. झाझा : नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार ,जे […]
जिला के झाझा बाजार में जाम एक नासूर बन कर रह गया है . बाजार के प्रत्येक चोक चौराहों पर नहीं चाहते हुए भी प्रत्येक दिन इन समस्याओं से शहर वासियों को प्रत्येक दिन जूझना पड़ता है.
झाझा : नगर क्षेत्र के मुख्य बाजार ,जे सी साहा रोड, स्टेट बैंक सड़क जैसे जगहों पर सुबह के 9 बजे से शाम के पांच बजे तक प्रत्येक दिन जाम लगता है .छोटी गाड़ी से लेकर बड़ी गाड़ी तक बीच बाजार घुसकर आम आदमियों की समस्याएं बढ़ा जाती है .
नहीं है ट्रैफिक व्यवस्था
शहर के किसी भी चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था नहीं रहने के कारण भी जाम लगती है.बताते चलें कि चौक-चौराहा पर इसकी व्यवस्था नहीं रहने के कारण वाहन चालकों में जैसे-तैसे तथा पहले पहुंचने की होड़ में रहते है.बाइक सवार से लेकर वाहन सवार के लोगों के आपा-धापी के चलते राजारंक चौक,जेसी साहा मुख्य सड़क चोक के अलावा स्टेट बैंक सड़क पर भी दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती है.
नहीं मानते नियम
सुबह से शाम तक शहर में बड़े वाहनों के परिचालन में नगर पंचायत के द्वारा रोक लगायी गयी है.लेकिन बड़ा वाहन इन नियमो को नहीं मानती है.जबकि शहर के अंदर बड़े वाहनों के चलने से कई बार बड़ी घटनाएं भी घट चुकी है.बाबजूद इसके आज तक बड़े वाहनों के परिचालन पर पूर्णरुपेण रोक नहीं लग पायी है.बड़े वाहनों के चलने से अक्सर मुख्य बाजार पूर्ण रूप से जाम हो जाता है.इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष चंदेश्वर पासवान ने बताया कि अतिक्रमणकारियों के खिलाफ पूर्व में भी कई बार अभियां चलाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त करवाने का काम किया गया है. इसके बाबजूद भी सड़क का अतिक्रमण किया गया है तो इसके खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement