जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी सनकुरहा पंचायत के रतनपुर महादलित टोला निवासी जवाहर मांझी की पुत्री रूपा कुमारी(10) व सरदार मांझी की पुत्री सीमा कुमारी(8) की गांव के पास स्थित पइन में डूब जाने से मौत हो गयी. रूपा व सीमा अपने गांव से कुछ दूर स्थित प्यारेपुर मोड़ के पास कपड़ा धुल रही थी.
BREAKING NEWS
पइन में डुबने से दो बच्चियों की मौत
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के कुंदरी सनकुरहा पंचायत के रतनपुर महादलित टोला निवासी जवाहर मांझी की पुत्री रूपा कुमारी(10) व सरदार मांझी की पुत्री सीमा कुमारी(8) की गांव के पास स्थित पइन में डूब जाने से मौत हो गयी. रूपा व सीमा अपने गांव से कुछ दूर स्थित प्यारेपुर मोड़ के पास कपड़ा धुल […]
इसी दौरान सीमा का पैर फिसल गया व वह आहार में डूब गयी. उसे बचाने दौड़ी रूपा भी पानी में उतरते के साथ डूब गयी. इसके पश्चात दोनों को ग्रामीणों द्वारा पानी से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मुखिया गीता मंडल द्वारा घटना की जानकारी जमुई पुलिस और अंचलाधिकारी को दी गयी.
मौके पर अंचलाधिकारी और पुलिस ने पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. मुखिया श्री मंडल द्वारा मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता स्वरुप तीन-तीन हजार रुपया दिया गया.
कुंदरी सनकुरहा पंचायत के रतनपुर महादलित टोला की घटना
कपड़ा धुलने के दौरान फिसला पैर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement