21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला की मौत, दर्जन भर आक्रांत

स्वास्थ्य िवभाग बेखबर. हरिडीह व भलसुमिया गांव में डायरिया का कहर सोनो प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. खासकर सुदूरवर्ती भलसुमिया गांव व केशोफरका पंचायत के हरिडीह गांव में इसका सर्वाधिक असर देखा जा रहा है. सोनो : प्रखंड क्षेत्र के हरिडीह गांव में डायरिया के चपेट में आने से […]

स्वास्थ्य िवभाग बेखबर. हरिडीह व भलसुमिया गांव में डायरिया का कहर

सोनो प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. खासकर सुदूरवर्ती भलसुमिया गांव व केशोफरका पंचायत के हरिडीह गांव में इसका सर्वाधिक असर देखा जा रहा है.
सोनो : प्रखंड क्षेत्र के हरिडीह गांव में डायरिया के चपेट में आने से एक वृद्ध महिला सुगिया देवी पति स्व मोजी यादव की मौत हो गयी. जबकि इस गांव के एक दर्जन से अधिक लोग बीमारी की चपेट में आकर जीवन-मौत के बीच जूझ रहे हैं. जानकारी के अनुसार उक्त गांव में एक ही परिवार के कई लोग इस बीमारी से ग्रसित हो गये है. मृतक सुगिया देवी के घर के आधे दर्जन लोग इसकी चपेट में है. मृतक सुगिया देवी को मुखाग्नि देने वाला उसका पुत्र प्रभु यादव भी डायरिया से पीड़ित है. उसका इलाज सोनो के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. वार्ड सदस्य यशोदा देवी के पुत्र जीतू कुमार उर्फ धीरेंद्र बताते हैं
कि प्रभु यादव के अन्य भाई 60 वर्षीय अर्जुन यादव व 53 वर्षीय तारिणी यादव सहित उस घर के बच्चे भी डायरिया से परेशान है. दूसरी ओर भलसुमिया गांव के मो. हलीम की पत्नी मैमून खातून भी डायरिया से ग्रसित है. इनका इलाज भी सोनो के नर्सिंग होम में चल रहा है.
चिकित्सा पदाधिकारी को गांव में डायरिया की नहीं है जानकारी
: सोनो अस्पताल में डायरिया पीड़ित का इलाज हुआ और एक की मृत्यु भी हो गयी.परंतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार को इस बाबत जानकारी तक नहीं है.उनसे डायरिया के फैलने की बाबत जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उक्त गांव में डायरिया होने की मुझे जानकारी नहीं है. बताते चलें कि गत दो सप्ताह से हरिडीह के लोग इस बमारी से ग्रसित होकर सहमे हुए है.यही हाल भलसुमिया के पीड़ित परिवार का भी है. हरिडीह के लोग तो चापाकल का पानी पीते है परंतु भलसुमिया के पीड़ित परिवार कुआं का पानी पीने को बाध्य है.ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता मरीजों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है.
एक ही परिवार के छह लोग हैं पीड़ित
अस्पताल प्रशासन है उदासीन
बीते 21 अक्तूबर को ही डायरिया पीड़ित मरीज के भर्ती होने के साथ ही स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरिडीह में फैले डायरिया के बारे में जान गए थे.बावजूद इसके प्रभारी या स्वस्थ्य प्रबंधक द्वारा इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाया गया है.बताते चलें कि बीमारी की सूचना पर उक्त क्षेत्र में कार्यरत एएनएम पीड़ित मरीज को सोनो अस्पताल में भर्ती करायी थी.लेकिन इलाज में लापरवाही बरतते देख ग्रामीण सुगिया देवी की मौत के बाद निजी क्लिनिक का रुख कर लिया.आश्चर्य इस बात का है कि डायरिया से जूझ रहे लोगो के लिए चिकित्सको की टीम उक्त गांव में नहीं भेजा गया है.मजबूरन लोग निजी क्लिनिक में इलाज को बाध्य हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें