22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर महिलाएं हों जागरूक

अधिकार व कर्तव्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी जमुई : महिला हेल्पलाइन की ओर से सोनो प्रखंड क्षेत्र के परियोजना प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रागंण में घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों […]

अधिकार व कर्तव्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी

जमुई : महिला हेल्पलाइन की ओर से सोनो प्रखंड क्षेत्र के परियोजना प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय के प्रागंण में घरेलू हिंसा की रोकथाम को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों व छात्रों को जानकारी देते हुए प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री कुमार ने बताया कि आए दिन हमारे समाज में अधिकांश महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है. कई महिलाओं को तो उसके ससुराल के लोगों के द्वारा दहेज या अन्य कारणों से शारीरिक तथा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है.
इस दौरान महिलाओं को पीट-पीट कर मार भी दिया जाता है. कई महिलाएं अपने साथ हो रहे मानसिक या शारीरिक हिंसा के खिलाफ आवाज भी नहीं उठा पाती है. इसकी रोकथाम के लिए हमसबों को महिलाओं को जागरुक करना होगा. उन्हें अपने अधिकारों व कर्तव्यों का बोध कराना होगा. जिससे महिला एकजुट होकर घरेलू हिंसा के प्रति अपनी आवाज बुलंद कर सकें.
कस्तूरबा विद्यायल सोनो की प्रभारी कुमारी विजया ने मौके पर जानकारी देते हुए कही कि अशिक्षा की वजह से हमारे समाज की महिला मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित होती रहती है. इसलिए सबसे पहले यह आवश्यक है कि उन्हें शिक्षित बनाया जाय व उसके पश्चात उन्हें अपने अधिकार व कर्तव्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी दी जाय. मौके पर परियोजना प्रबंधक निभा कुमारी, परामर्शी रीता कुमारी के अलावे दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें