सिमुलतला : घोरपारण जंगल में बीते 24 सितंबर को हुई मोटरसाइकिल छिनतई की वारदात में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष नवनीश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी के लिए गये पुलिस बलो ने उक्त आरोपी झाझा थाना क्षेत्र के रजला गांव निवासी प्रकाश यादव व सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव निवासी
नोसद अंसारी को बुधवार को उनलोगों के घर से गिरफ्तार किया है. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि बीते 24 सितंबर को नरगंजो निवासी जयप्रकाश पंडित के साथ घोरपारण जंगल में हुई मोटरसाइकिल छिनतई की घटना में उक्त दोनों आरोपी शामिल थे. इनलोगों का पूर्व से भी अापराधिक इतिहास रहा है. कई बार ये लोग जेल से भी वापस आ चुके हैं. गुरुवार को इन्हें न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया गया.