डीएम के आदेश पर गबन के मामले में हुई कार्रवाई
Advertisement
पूर्व मुखिया व पंचायत सचिव पर प्राथमिकी
डीएम के आदेश पर गबन के मामले में हुई कार्रवाई 93 लाख 58 हजार 450 के गबन का है आराेप सूर्यगढ़ा : प्रखंड के महेशपुर पंचायत में पूर्व मुखिया सरोजनी देवी व पूर्व पंचायत सचिव विनोद कुमार भगत द्वारा तेरहवीं वित्त आयोग के 17 लाख 65 हजार रुपये व पेंशन वितरण के 75 लाख 93 […]
93 लाख 58 हजार 450 के गबन का है आराेप
सूर्यगढ़ा : प्रखंड के महेशपुर पंचायत में पूर्व मुखिया सरोजनी देवी व पूर्व पंचायत सचिव विनोद कुमार भगत द्वारा तेरहवीं वित्त आयोग के 17 लाख 65 हजार रुपये व पेंशन वितरण के 75 लाख 93 हजार 450 रुपये सहित कुल 93 लाख 58 हजार 450 रुपये गबन का मामला सामने आया है. इसको लेकर जिलाधिकारी सुनील कुमार के आदेश पर गुरुवार को बीडीओ धर्मवीर कुमार प्रभाकर ने पीरीबाजार थाना में कांड संख्या 85/16 दर्ज कराया. पूर्व पंचायत सचिव पर 13वीं वित्त आयोग योजना के अंतर्गत कुल राशि 17 लाख 65 हजार रुपये तथा प्रखंड नजारत से पेंशन वितरण के लिए ली गयी अग्रिम राशि के गबन का आरोप लगाया गया है.
वहीं पूर्व मुखिया सरोजनी देवी पर 13वीं वित्त आयोग योजनार्न्गत विभिन्न योजना की कुल राशि 17 लाख 65 हजार रुपये का तत्कालीन पंचायत सचिव की मिलीभगत से गबन करने का आरोप है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा 07 अक्तूबर को ही बीडीओ सूर्यगढ़ा को पत्र भेज कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement