घटना. झाझा के बलियाडीह गांव में क्षतिग्रस्त पुल धंसा
Advertisement
ट्रैक्टर गिरा, कई जख्मी
घटना. झाझा के बलियाडीह गांव में क्षतिग्रस्त पुल धंसा बलियाडीह गांव स्थित पुल अचानक धंसा गया. इसकी चपेट में एक ट्रैक्टर आ गया. इससे आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. जमुई : प्रशासन की लापरवाही के कारण बुधवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित क्षतिग्रस्त पुल धंसा गया. जिसके चपेट […]
बलियाडीह गांव स्थित पुल अचानक धंसा गया. इसकी चपेट में एक ट्रैक्टर आ गया. इससे आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.
जमुई : प्रशासन की लापरवाही के कारण बुधवार को झाझा प्रखंड क्षेत्र के बलियाडीह गांव स्थित क्षतिग्रस्त पुल धंसा गया. जिसके चपेट में एक ट्रैक्टर आ गया. इस घटना में आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.घटना से ग्रामीणों में पदाधिकारी एवं पंचायत प्रतिनिधियों के विरुद्ध काफी आक्रोश है. ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई मुसलाधार वर्षा होने के कारण बलियाडीह गाव के समीप मुख्य सड़क का पूरा मिट्टी बह जाने से पुल बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था.
प्रखंड प्रशासन एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा कोई ध्यान इस ओर नहीं दिए जाने के कारण ईंटा लोड एक ट्रैक्टर पुल में जा गिरा.इस संदर्भ में पूर्व सरपंच मंजूर आलम,मो रियाज मो.जाहीद, गणपति दास,राजू दास,अंजर हुसैन,अब्दुल आदि ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा.कई लोगों की जान जा सकती थी.पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बंद हो गया था. ग्रामीणों की मदद से पुल के अंदर मिट्टी डाला गया और आवागमन प्रारंभ कर दिया गया था.
बुधवार को नारगंजो गाव का एक ट्रैक्टर ईंट लेकर उस रास्ते से जा रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर पुल पर चढ़ा उसी दौरान पुल धंस गया जिसके कारण ट्रैक्टर पलटते हुए पुल में जा गिरा.ड्राइवर मो. इमरान के अलावे नारगंजो गाव के मजदूर सरयूग टुड्डू, मतुला वास्के आदि घायल हो गए.ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द इस पर विचार नहीं किया गया तो सभी लोग सड़क पर उतर कर आन्दोलन का शखनाद करेंगे.वहीं जिला पार्षद अब्दूल क्यूम ने कहा कि इस सड़क एवं पुल को योजना में पारित कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement