सोनो : थाना क्षेत्र के कुंआबांक गांव में विजयादशमी की दोपहर एक महिला तिरवा देवी के साथ कई लोगों ने मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल महिला को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर जख्मी महिला ने थाना में आवेदन देकर अपने भैंसुर के छह पुत्र व दो पुत्र वधु समेत नौ लोगों के खिलाफ मारपीट कर उसे जख्मी करने व उसके सोने का गहना छिनने को लेकर मामला दर्ज कराया है. उसने घटना का कारण पूर्व से चला आ रहा जमीन विवाद से संबंधित मुकदमा बताया है.
बतौर पीड़ित आरोपी लोग उस पर मुकदमा हटाने का दवाब बना रहे है. घटना के बाबत पीड़िता तिरवा देवी पति ठोमन यादव ने आवेदन में भैंसुर गिरिधारी यादव का पुत्र कैलू यादव, मोहन यादव, त्रिलोकी यादव, नरेश यादव, बिनोद यादव, रविंद्र यादव व कैलू का पुत्र बुद्धन यादव, कैलू की पत्नी पंचा देवी व मोहन की पत्नी चनिया देवी सहित पूरा परिवार उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने का आरोप लगाया है. उसने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व का मुकदमा नहीं उठाने पर पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी है.