हलसी : थाना अंतर्गत साढ़माफ पंचायत के शिवसोना गांव में गुरुवार को खेलने के दौरान तालाब में डूबने से एक तीन वर्षीय बालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि शिवसोना गांव के उमा शंकर यादव की पत्नी अपने पुत्र राहुल कुमार को लेकर सुबह गांव के तालाब पर कपड़ा धोने गयी थी़ वह अपने बच्चे को तालाब के बगल में खेलने के लिए रख तालाब के पानी से कपड़ा धो रही थी़ उसी दौरान खेलते हुए राहुल तालाब के किनारे पहुंचा, फिसल कर वह तालाब में समा गया़
आसपास के लोग जब तक बच्चे को बचाने की कोशिश करते तब तक वह तालाब में डूब चुका था़ लोगों के सहयोग से जब तक बालक को तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी जान जा चुकी थी़ बच्चे के मौत के बाद उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल था़ वह बार-बार यह कहते हुए बच्चे के शव के साथ लिपट रही थी कि क्यों वह अपने बच्चे को लेकर तालाब के पास पहुंची़ गांव के लोग उसे सांत्वना दे रहे थे़