22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुलूस में धारदार हथियार पर प्रतिबंध

निर्देश. मुहर्रम व दुर्गापूजा के आयोजक सदस्यों के साथ हुई प्रशासनिक बैठक मुहर्रम पर तजिया जुलूस व दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में पूजा समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि तजिया जुलूस के दौरान धारदार हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं 11 अक्तूबर को हर हाल […]

निर्देश. मुहर्रम व दुर्गापूजा के आयोजक सदस्यों के साथ हुई प्रशासनिक बैठक

मुहर्रम पर तजिया जुलूस व दुर्गापूजा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में पूजा समिति सदस्यों के साथ प्रशासनिक बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि तजिया जुलूस के दौरान धारदार हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. वहीं 11 अक्तूबर को हर हाल में प्रतिमा विसर्जन हो जाना चाहिए.
सोनो : दुर्गा पूजा व मुहर्रम पर्व को लेकर थाना परिसर में पहले शांति समिति की बैठक हो चुकी है. झाझा सर्किल के पुलिस निरीक्षक पवन कुमार, अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह व थानाध्यक्ष अजीत कुमार की उपस्थिति में हुई इस बैठक में समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित सदस्यों को कई प्रकार के निर्देश दिये गये. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि चुंकि मुहर्रम 12 अक्तूबर को होना है इसलिए पूजा समिति द्वारा प्रतिमा का विसर्जन हर हाल में 11 अक्तूबर को करना होगा.
थानाध्यक्ष ने बताया कि मुहर्रम के अवसर पर निकलने वाले जुलूस में किसी भी तरह के धारदार हथियार को ले जाने की इजाजत नहीं है. उन्होंने सलाह दी कि वैसे हथियार के प्रतीक के रूप में बिना धार वाले हथियार का इस्तेमाल अखाड़े के लिए करें. जुलूस व पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस की अनिवार्यता पर बल दिया गया. जबकि जुलूस के रास्ते का भौतिक सत्यापन कराने को भी कहा गया.
उन्होंने समिति सदस्यों से जुलूस व मेला के दौरान ड्रेस कोड का पालन करने का आग्रह किया साथ ही डीजे नहीं बजाने का भी निर्देश जारी किया. उन्होंने समिति सदस्यों को मेला या जुलूस में एक तरह के ड्रेस पहनने की व्यवस्था की अपील की. थानाध्यक्ष ने कहा कि थाना क्षेत्र में कुल 39 जगहों पर ताजिया जुलुस निकाले जाते हैं, जिसमें अभी तक रक्तरोहनिया, मटिहाना, अगहरा, गोरबा मटिहाना, ढोंढरी, अगहरा, बाबुडीह एराकी, बाबूडीह, बेलाबथान, चौराधारी, खपरिया, पैरा व गंदर से ही लाइसेंस के लिए आवेदन आया है. शेष बचे 26 जगहों के समिति सदस्यों से ताजिया जुलूस के लिए शीघ्र आवेदन देने के लिए उन्होंने कहा.
थानाक्षेत्र में सोनो, पैनवाजन, पैरामटिहाना, अगहरा व महेश्वरी से दुर्गा पूजा समिति द्वारा लाइसेंस के लिए आवेदन आ चुके हैं. सोनो दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मेला क्षेत्र में एक ऊपरी मचान बनाकर उस पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ सोनो से पैनवाजन तक पुलिस गश्ती की मांग की. बताते चले कि प्रखंड मुख्यालय सोनो के दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भीड़ लगती है. मौके पर मकबूल अंसारी, मो रियासत हसन, मो सरफराज, मो सुभानी, महेंद्र दास, विनय दास, राजेंद्र दास, मो असलम, चंद्रशेखर मंडल, कैलाश सिंह, मुख़्तार आलम, गुलजार मियां, शाहनवाज हुसैन, मो अयूब सहित कई सदस्य मौजूद थे.
बैठक में शामिल पुलिस निरीक्षक, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष व पूजा समिति के सदस्य.
जुलूस व मेले में समिति सदस्यों से ड्रेस कोर्ड का पालन करने की अपील
सोनो से पैनवाजन तक पुलिस गश्ती की मांग
सोनो दुर्गापूजा समिति के सदस्यों ने प्रशासन से मेला क्षेत्र में एक ऊपरी मचान बनाकर उस पर पुलिस की तैनाती के साथ-साथ सोनो से पैनवाजन तक पुलिस गश्ती की मांग की. बताते चले कि प्रखंड मुख्यालय सोनो के दुर्गा मंदिर में सर्वाधिक भीड़ लगती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें