जमुई : समाज में फैले अंधविश्वास व अन्य सामाजिक कुरीति को समाप्त करने को लेकर बाबा चौहरमल जनकल्याण संस्थान तथा लोक कल्याण समिति के संयुक्त के तत्वावधान में जिला कार्यालय में संस्थापक कृष्णानंद पासवान उर्फ भारती जी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में संस्थापक श्री पासवान ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान में रहने वाले लोग आज भी अशिक्षा,अंधविश्वास जैसी सामाजिक कुरीति से जकड़े हुए हैं.
इस कुरीति के खिलाफ सभी गांवों में पदयात्रा, दिवाल लेखन व नुक्कड़ नाटक करने का निर्णय लिया गया. वहीं संस्थान के सचिव मुकेश चंद्र मुकेश ने कहा कि गरीबों को मुख्य धारा में लाने के लिए उनकी सोच को बदलनी होगी. मौके पर किशोर पासवान द्वारिका पासवान, नुन देव मांझी,महिला उप समिति के उपाध्यक्ष आशा देवी, दयानाथ झा, अखिलेश्वर पांडेय, ओम प्रकाश पासवान,भरत यादव, विद्या भारतीय, सुभान मियां आदि मौजूद थे.