झाझा : शुक्रवार की देर संध्या को सांसद द्वारा बनायी गयी जांच कमेटी ने झाझा स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. जांच टीम के सदस्य मोतिउल्लाह, जीवन सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, मनोज कुमार पासवान ने झाझा रेल परिसर स्थित शौचालय, नल, बिजली कार्यालय समेत कई कार्यालयों की जांच की. मौके पर वरीय लोजपा नेता श्याम […]
झाझा : शुक्रवार की देर संध्या को सांसद द्वारा बनायी गयी जांच कमेटी ने झाझा स्टेशन स्थित विभिन्न कार्यालयों का निरीक्षण किया. जांच टीम के सदस्य मोतिउल्लाह, जीवन सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, मनोज कुमार पासवान ने झाझा रेल परिसर स्थित शौचालय, नल, बिजली कार्यालय समेत कई कार्यालयों की जांच की.
मौके पर वरीय लोजपा नेता श्याम सुन्दर पासवान, अरविंद पासवान, विंदू कश्यप आदि मौजूद थे .
डीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार का भी िकया निरीक्षण
िनरीक्षण से कर्मियों में मचा रहा हड़कंप
अधिकारियों के लौटते ही स्वच्छता पर लगा ग्रहण