दुर्घटना. सोनो के बटिया बाजार में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम
Advertisement
ट्रक ने दो भाइयों को कुचला, मौत
दुर्घटना. सोनो के बटिया बाजार में आक्रोशित ग्रामीणों ने किया जाम बटिया में रविवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने चकाई मुख्य मार्ग जाम कर दिया. बीडीअो द्वारा मुआवजा दिये जाने के बाद जाम छूटा. सोनो […]
बटिया में रविवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने दो सगे भाइयों को कुचल दिया. दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. विरोध में ग्रामीणों ने चकाई मुख्य मार्ग जाम कर दिया. बीडीअो द्वारा मुआवजा दिये जाने के बाद जाम छूटा.
सोनो : चकाई मुख्य मार्ग (एनएच 333) पर बटिया में रविवार की सुबह सात बजे एक ट्रक ने दो सगे भाई राधे साह व संतोष साह को कुचल दिया. दोनों भाई साइकिल से समीप ही झुमराज मंदिर की ओर जा रहे थे तभी सोनो की ओर से तेज गति से आ रहे डब्ल्यूबी3सी-8986 नंबर के ट्रक ने साइकिल समेत दोनों भाईयों को रौंद दिया जिससे दोनों लड़के की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक भाई में बड़ा राधे साह (15) व संतोष साह (12) बटिया निवासी राजेंद्र साह उर्फ महंगी साह का पुत्र था.
दोनों भाई के क्षत विक्षत शव को सड़क पर देख ग्रामीण आक्रोशित हो गए. घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में करना चाहा परंतु आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क से नहीं उठने दिया. उन लोगों ने वरीय पदाधिकारी को घटनास्थल पर बुलाने व मृतक परिजन को उचित मुआवजा की मांग करते हुए सड़क को जाम कर दिया. मौके पर उपस्थित स्थानीय सीआरपीएफ कैंप के प्रभारी सहायक कमांडेंट आर के ठाकुर ने भी ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. थोड़ी देर बाद बीडीओ पंकज कुमार व झाझा एसडीपीओ बिनोद कुमार राउत भी पहुंच गए.
इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अन्य थाना से भी पुलिस बल मंगवाया गया. एसडीपीओ द्वारा सख्ती बरतने की बात पर ग्रामीण भड़क उठे परंतु सीआरपीएफ के अधिकारी व कुछ स्थानीय बुद्धिजीवियों ने मामले को संभाला. बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीण बीडीओ की बात मानते हुए मुआवजा लेने को तैयार हुए.
दिया गया मुआवजा
कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन तीन हजार की राशि मुखिया द्वारा दिलवाये जाने के उपरांत बीडीओ ने मृतक के परिजन के हाथ में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार के दो चेक सौंपे साथ ही उन्होंने पीड़ित परिजन को दो क्विंटल चावल व दो क्विंटल गेहूं देने के अलावे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक लाख तीस हजार की राशि दिलवाने की घोषणा की. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन से चार चार लाख व श्रम विभाग से एक एक लाख के मुआवजे दिलाने का प्रयास करेंगे. घर के बुजुर्ग को वृद्ध पेंसन व ट्रक के इंश्योरेंस द्वारा मिलने वाली राशि को दिलवाने में मदद करेंगे.बीडीओ के द्वारा मुआवजे की तमाम संभावनाओ की घोषणा के बाद ग्रामीण शांत हुए व लगभग चार घंटे बाद यातायात बहाल हो सका. इसमें ग्रामीण ओंकार वर्णवाल, लल्लू वर्णवाल, मुखिया पति संतोष कुमार, बलराम मंडल, राजकुमार सिंह, खागेश्वर गुप्ता सहित कई बुद्धिजीवियों ने पहल की. बाद में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. घटना के संदर्भ में बताया जाता है
कि सुबह दोनों भाई झुमराज मंदिर मोड़ तक अपने साईकिल से किसी कार्य हेतु जा रहा था उसी दिशा से तेज रफ्तार से आ रहे एक ट्रक ने साइकिल समेत दोनों को कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी. ट्रक पर पुराने बैटरी का स्लैब लदा था जो पटना व बिहारशरीफ में लोड कर कोलकाता ले जा रहा था. ट्रक लेकर भाग रहे चालक व सहायक ने ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उससे बचने के लिए थोड़ी दूर स्थित सीआरपीएफ कैंप के समीप ट्रक को खड़ा कर खुद को सीआरपीएफ के हवाले कर दिया. चालक 26 वर्षीय कृष्णा कुमार व सहायक 25 वर्षीय धर्मराज कुमार लखीसराय जिला के हलसी थाना अंतर्गत केंजी गांव के निवासी है जबकि ट्रक वर्धमान के मो मुर्तजा का बताया जाता है. पुलिस ने चालक व सहायक को थाना ले आया जबकि ट्रक को जब्त कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement