बड़हिया : सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने बड़हिया के चर्चित लोहिया चौक पर स्थित बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा भवन के निचले भाग में स्थित साइकिल दुकान के संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया़ गोली मारने के बाद अपराधी दुकान के बाहर बाइक पर सवार अपने सहयोगी के साथ भागने में सफल रहा़
घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के रामसेन टोला निवासी सुबोध सिंह के पुत्र साइकिल दुकानदार ब्रजेश कुमार सोमवार की सुबह नौ बजे अपने एक कर्मचारी के साथ साइकिल दुकान को खोल साफ-सफाई कर पूजन कर रहा था, वहीं उसका कर्मचारी दुकान के सामानों को सजा रहा था़ ठीक उसी वक्त एक युवक दुकान पर पहुंचा और ब्रजेश के करीब जाकर गोली मार दी़
गोली मारने के बाद युवक दुकान के बाहर स्टार्ट मोटरसाइकिल पर सवार अपने सहयोगी के साथ फरार हो गया़ ब्रजेश को तत्काल रेफरल अस्पताल बड़हिया में पहुंचाया गया. जहां उसकी प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत परिजनों ने उसे बेगूसराय ले जाने का काम किया़ जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है. घायल के बेगूसराय रेफर किये जाने के बाद थानाध्यक्ष नीरज कुमार भी बेगूसराय पहुंच घायल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली़ थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल दुकानदार खतरे से बाहर है़ घायल ने अपराधी को पहचानने से इनकार किया है़ इसके बाद अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी़