क्षेत्र नप का, सुविधा गांव से बदतर
नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के वार्डवासी आज भी मूलभूत सुिवधाओं से वंिचत हैं. कहने को तो यह क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां सुिवधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां सुविधा ग्राम पंचायत से भी कम है. इस वार्ड से गुजरने वाली बायपास सड़क को छोड़ दें, तो अधिकतर सड़कें जर्जर है. वाहन कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाय, यह कहना मुश्किल है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कही से सही नहीं है. पोल के अभाव में लोगों को काफी दूर से बांस के खूंटे पर तार खीच कर लाना पड़ रहा है.
जमुई : नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के के जयशंकर नगरवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस मुहल्ले के सड़कों की हालत भी काफी खराब है. नगर परिषद के अधिकारियों ने मोहल्ले के विकास को लेकर कोई कार्य योजना नहीं बनायी है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कही से सही नहीं है. पोल के अभाव में लोगों को काफी दूर से बांस के खूंटे पर तार खीच कर लाना पड़ रहा है लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि टैक्स नगर परिषद क्षेत्र का लिया जाता है. लेकिन सुविधा गांव से भी बदतर है. लोगों ने कहा कि आवास का लाभ भी मुंह देख कर दिया गया है.
नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 जयशंकर नगर मुहल्ला के लोग नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं होने गंदगी और जलजमाव से भी त्रस्त हैं और इस मुहल्ले में जलजमाव से लोग इतने परेशान हैं कि किसी भी मौसम में हल्की सी बारिश होने पर भी लोगों के घरों के आगे में पानी जमा हो जाता है. पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है
बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि टैक्स नगर परिषद क्षेत्र का लिया जाता है. लेकिन सुविधा किसी गांव से भी बदतर है. लोगों ने कहा कि आवास का लाभ भी मुंह देख कर दिया गया है.