22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोहल्ले के विकास के लिए नप के अधिकारियों ने नहीं बनायी है कोई योजना

क्षेत्र नप का, सुविधा गांव से बदतर नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के वार्डवासी आज भी मूलभूत सुिवधाओं से वंिचत हैं. कहने को तो यह क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां सुिवधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां सुविधा ग्राम पंचायत से भी कम है. इस वार्ड से […]

क्षेत्र नप का, सुविधा गांव से बदतर

नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के वार्डवासी आज भी मूलभूत सुिवधाओं से वंिचत हैं. कहने को तो यह क्षेत्र नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां सुिवधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. यहां सुविधा ग्राम पंचायत से भी कम है. इस वार्ड से गुजरने वाली बायपास सड़क को छोड़ दें, तो अधिकतर सड़कें जर्जर है. वाहन कब दुर्घटनाग्रस्त हो जाय, यह कहना मुश्किल है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कही से सही नहीं है. पोल के अभाव में लोगों को काफी दूर से बांस के खूंटे पर तार खीच कर लाना पड़ रहा है.

जमुई : नगर परिषद के वार्ड संख्या 24 के के जयशंकर नगरवासी आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इस मुहल्ले के सड़कों की हालत भी काफी खराब है. नगर परिषद के अधिकारियों ने मोहल्ले के विकास को लेकर कोई कार्य योजना नहीं बनायी है. बिजली आपूर्ति की व्यवस्था भी कही से सही नहीं है. पोल के अभाव में लोगों को काफी दूर से बांस के खूंटे पर तार खीच कर लाना पड़ रहा है लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि टैक्स नगर परिषद क्षेत्र का लिया जाता है. लेकिन सुविधा गांव से भी बदतर है. लोगों ने कहा कि आवास का लाभ भी मुंह देख कर दिया गया है.

नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 जयशंकर नगर मुहल्ला के लोग नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं होने गंदगी और जलजमाव से भी त्रस्त हैं और इस मुहल्ले में जलजमाव से लोग इतने परेशान हैं कि किसी भी मौसम में हल्की सी बारिश होने पर भी लोगों के घरों के आगे में पानी जमा हो जाता है. पानी निकासी का समुचित व्यवस्था नहीं है. जिससे किसी आवश्यक कार्य से बाहर निकलना भी दूभर हो जाता है

बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी हो रही है. लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते कहा कि टैक्स नगर परिषद क्षेत्र का लिया जाता है. लेकिन सुविधा किसी गांव से भी बदतर है. लोगों ने कहा कि आवास का लाभ भी मुंह देख कर दिया गया है.

वार्ड में जलजमाव से जीना हुआ दूभर.
गंदगी व जलजमाव से परेशान हैं जयशंकर नगर के लोग
गंदे पानी के जमाव व कूड़े कचरे के सड़न के कारण हमलोगों को अपने नाक पर रूमाल रख कर अपने मुहल्ले के कई जगहों से गुजरना पड़ता है.
रघुनंदन साह, व्यवसायी
पानी का समुचित निकास के अभाव में बारिश का पानी हमलोगों के घरों में भी प्रवेश कर जाता है. जिससे स्थिति नारकीय हो जाती है.
सीता देवी, गृहणी
गंदगी व जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए सभी जगह गुहार लगा चुके हैं, लेकिन इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया.
रोहित कुमार, छात्र
हमारे मुहल्ले में नियमित रूप से कचरा का उठाव नहीं होता है. जिसके कारण कूड़े कचरे के ढेर पर हर हमेशा आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. लोगों के घरों से निकलने वाले पानी का समुचित बहाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण हमारे घर के समीप हमारे घर के समीप तालाब बना हुआ है.
रवि कुमार,व्यवसायी
हमारे मुहल्ले में नियमित रूप से कूड़ा कचरा का उठाव नहीं होता है. जिससे मुहल्ला की स्थित नारकीय बनी हुई है. इस वार्ड से गुजरने वाली अधिकतर सड़कें कच्ची ही है. यदि कुछ पक्की सड़क है भी तो वह भी जर्जर हो गयी है. सड़क के बीचो बीच कई जगहों पर गड्ढे बन गये हैं
पप्पू साह्र, व्यवसायी
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी
इस बाबत पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि सफाई कर्मियों की सहायता से एक से दो दिनों के अंदर कूड़ा कचरा का उठाव करा दिया जायेगा और नाला निर्माण कराकर लोगों को शीघ्र ही जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिला दी जायेगी.
सुभाष कुमार, नगर परिषद , कार्यपालक पदाधिकारी
मुख्य समस्याएं
जलजमाव क्षेत्र की समस्या है, नाला निर्माण नहीं होना, बिजली के खंभे पर स्ट्रीट लाइट बढ़ाये जाने की आवश्यकता है. इसके अलावे बिजली का पोल व वायरिंग की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें