सिमुलतला के कई गांवों में चार दिनों से बिजली नहीं
Advertisement
हाई टेंशन तार के दो पोल की दूरी कम हो
सिमुलतला के कई गांवों में चार दिनों से बिजली नहीं सिमुलतला : थाना क्षेत्र के बघवा, तिलोना, टिटिचक, केंदुहार, गोपलामारण, लीलाबरन आदि गांव में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता परेशानी महसूस कर रहे है. आक्रोशित उपभोक्ता बताते हैं कि थोड़ी भी गड़बड़ी कहीं होती है तो कई दिनों तक हमोलोगों का […]
सिमुलतला : थाना क्षेत्र के बघवा, तिलोना, टिटिचक, केंदुहार, गोपलामारण, लीलाबरन आदि गांव में पिछले चार दिनों से बिजली नहीं रहने से उपभोक्ता परेशानी महसूस कर रहे है. आक्रोशित उपभोक्ता बताते हैं कि थोड़ी भी गड़बड़ी कहीं होती है तो कई दिनों तक हमोलोगों का विद्युत आपूर्ति बंद हो जाता है. कई बार शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा पुन: सप्ताह दिन के बाद ही विद्युत सचांरण किया जाता है. हमलोगों को महीना में पन्द्रह दिन भी विद्युत आपूर्ति नहीं होता है लेकिन पूरे माह विद्युत का बिल विभाग द्वारा भेज दिया जाता है. जो कहीं से न्यायोचित नहीं है. विभाग द्वारा विद्युत आपूर्ति के बाबत यही रवैया रहा तो हमलोग आंदोलन आदि करने को विवश हो जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement