Advertisement
मध्य विद्यालय में जड़ा ताला
आक्रोश. प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनियमितता का आरोप शैक्षणिक अंचल अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बुझायत मध्य विद्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. इससे पूर्व दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में हो रहे अनियमितता का विरोध किया. सोनो : ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार पर विभिन्न मद की राशि में अनियमितता बरतने का […]
आक्रोश. प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अनियमितता का आरोप
शैक्षणिक अंचल अंतर्गत नैयाडीह पंचायत के बुझायत मध्य विद्यालय में मंगलवार को ग्रामीणों ने ताला जड़ दिया. इससे पूर्व दर्जनों ग्रामीण विद्यालय पहुंचकर विद्यालय में हो रहे अनियमितता का विरोध किया.
सोनो : ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार पर विभिन्न मद की राशि में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उनका घेराव किया व उनसे विभिन्न मद में खर्च की गयी राशि का लेखा जोखा मांगा जिस पर प्रभारी बचते नजर आये. पंचायत के मुकेश कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य निरंजन सिंह,पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुरेश शर्मा, पूर्व सरपंच व वर्तमान सरपंच के पति विशुनदेव पंडित, सेवनिवृत शिक्षक त्रिवेणी प्रसाद सिंह, देव सागर बौद्ध, सच्चिदानंद सिंह सहित बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने विद्यालय की अव्यवस्था पर नाराजगी जताया व अंततः विद्यालय में ताला जड़ दिया.उपरोक्त ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विद्यालय में पठन पाठन ठप्प है.शिक्षक बिना सूचना अनुपस्थित रहते है. प्रभारी व विद्यालय शिक्षा समिति सचिव पर मिलीभगत कर छात्रवृत्ति व फर्नीचर की राशि के गबन करने व मध्याह्न भोजन में भी अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया गया.
सूचना पाकर अंचलाधिकारी विद्यालय पहुंचे जहां प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने उन्हें अपने विरोध का कारण बताते हुए विद्यालय प्रभारी व सचिव को अविलंब हटाने की मांग किया. ग्रामीण मुकेश सिंह, सुरेश शर्मा व देव सागर बौद्ध ने बताया कि गत वर्ष से ही हम ग्रामीण विद्यालय कि बिगड़ती व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाया व जिलाधिकारी, बीडीओ व बीइओ को आवेदन कई बार शिकायती आवेदन दिया परंतु सुधार को लेकर पदाधिकारियों की ओर से कोई प्रयास नही किया गया व न ही जांच किया गया थककर ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है.
कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने तमाम आरोपों को ख़ारिज करते हुए मामले को ग्रामीणों के दो गुट के बीच का राजनितिक द्वंद करार दिया. उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति की राशि निकाली गयी थी परंतु तभी विभागीय आदेश आया कि राशि नगद नहीं बांटी जायेगी बल्कि खाता में भेजा जायेगा जिसके बाद तमाम राशि जो वापस बैंक खाता में जमा कर दिया गया था. फर्नीचर बनाने का कार्य अंतिम क्षण में है.दरअसल ग्रामीणों का एक खेमा वर्तमान अध्यक्ष व सचिव को बदलना चाहते है.
छात्र-छात्राओं के बैंक खाते में भेजा जायेगा बीइओ
पूरे मामले पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रमाशंकर साह ने बताया कि उक्त विद्यालय में छात्रवृत्ति मद की राशि निकालकर नहीं बांटने के ग्रामीणों के आरोप पर प्रभारी का वेतन रोकते हुए आरोप की जांच की गयी थी. छात्रवृत्ति की राशि बैंक में है जिसे छात्र-छात्राओं के बैंक खाता में भेजा जायेगा.
पूर्व में भी ग्रामीणों ने शिकायती आवेदन दिया था. ग्रामीणों द्वारा प्रभारी व सचिव हटाने की मांग पर विभागीय विचार किया जा रहा है.संभव है विद्यालय का प्रभार किसी अन्य वरीय शिक्षक को दिया जाय व विद्यालय शिक्षा समिति का नियम के अनुरूप नये सिरे से गठन हो.इस बीच ग्रामीणों से विद्यालय में लगाया गया ताला खोलने का अनुरोध किया गया है ताकि बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement