बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिला कर आत्मनिर्भर बनाने वाला उद्योग विभाग जमुई में स्वयं बदहाल बना हुआ है. स्थापना काल से ही यह किराये के भवन में चल रहा है. कर्मियों व भवन की कमी के कारण यहां का काम भी बाधित हो रहा है.
Advertisement
काम हो रहा बाधित उद्योग विभाग . भवन और कर्मियों की कमी
बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिला कर आत्मनिर्भर बनाने वाला उद्योग विभाग जमुई में स्वयं बदहाल बना हुआ है. स्थापना काल से ही यह किराये के भवन में चल रहा है. कर्मियों व भवन की कमी के कारण यहां का काम भी बाधित हो रहा है. जमुई : जिला मुख्यालय के कृष्णपट्टी मुहल्ला […]
जमुई : जिला मुख्यालय के कृष्णपट्टी मुहल्ला स्थित किराये के मकान में चल रहा उद्योग विभाग भवन और कर्मियों की कमी के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहाने को विवश है. बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण दिला कर आत्मनिर्भर बनाने वाला उद्योग विभाग आज स्वयं बदहाल बना हुआ है.
जानकारी के अनुसार आज से लगभग दस वर्ष पूर्व राज्य सरकार के द्वारा जिले में उद्योग विभाग का कार्यालय खोला गया था और अपने स्थापना काल से ही यह किराये के भवन में चल रहा है. कर्मियों की मानें तो विभाग के पास अपना भवन के साथ साथ अधिकारियों एवं कर्मियों की भी घोर किल्लत है, जिसके कारण कई कार्यों के निबटारे में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. विभाग में कार्यकारी प्रबंधक के दो और परियोजना प्रबंधक के सभी तीन स्वीकृत पद खाली ही हैं. इसके अलावा कार्य अन्वेषक और प्रधान लिपिक के पद भी खाली ही हैं. जबकि विभाग में एक-एक उच्चवर्गीय और निम्नवर्गीय कार्यरत हैं. इसके अलावे
आशुलिपिक, वाहन चालक, ट्रेजरी सरकार, आदेशपाल, सफाई कर्मी और रात्रि प्रहरी के सभी पद लंबे समय से रिक्त हैं. कर्मियों के कमी के कारण कई कार्य समय पर निष्पादित नहीं हो पाते हैं.
हालांकि विभाग से कई बार कर्मियों की मांग की गयी है. लेकिन अभी तक एक भी कर्मी मांग के अनुरूप उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसके कारण विभिन्न योजनाओं में लोगों को ऋण आदि देने में भी अधिक समय लग जाता है. उद्योग विभाग का वर्तमान कार्यालय भी जर्जर भवन में संचालित है. बारिश होने पर तो कार्यालय का भवन कई जगह से रिसने लगता है.
बोले जिला महाप्रबंधक
विभाग से कई बार कर्मियों की मांग लिखित रूप से की गयी है और भवन के लिए जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी जमुई को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया जा चुका है. लेकिन इस दिशा में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है.
संजय कु वर्मा, महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement