जमुई : पुलिस ने खैरा थाना कांड संख्या 201/16 में आलू व्यवसायी के मुंशी के साथ लूट के आरोप में सोनो थाना क्षेत्र के औरा निवासी नंदन कुमार सिंह व संजीव कुमार उर्फ अवधेश कुमार सिंह, मड़रो निवासी प्रभात कुमार सिंह, कहरडीह निवासी जय प्रकाश राम और विनोद राम को गिरफ्तार किया है.पुलिस ने इनलोगों के पास से 2 लाख 73 हजार रुपया नगद और एक मोटर साइकिल भी बरामद किया है.
उक्त बातों की जानकारी पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी जयंतकांत ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले नंदन सिंह को गिरफ्तार किया. इसके पश्चात उसने पूछताछ के दौरान एक एक करके अपने सभी साथियों का नाम बताया.
पुलिस ने नंदन कुमार सिंह के पास से 90 हजार, प्रभात कुमार सिंह के पास से 1 लाख नगद, संजीव के पास से 83 हजार, जयप्रकाश के घर से वादी से लूटी गयी मोटरसाइकिल तथा विनोद के घर से घटना क4 अंजाम देने में प्रयोग की गयी मोटर साइकिल को बरामद कर लिया है. ये लोग सभी सोनो थाना क्षेत्र के निवासी हैं और वादी से लूट पाट में आरोपी हैं. मौके पर एसडीपीओ नेशार अहमद साह,पुलिस निरीक्षक सह खैरा थानाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद सिंह, सोनो थानाध्यक्ष दीपक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार,सहायक अवर निरीक्षक कैलाश सिंह आदि मौजूद थे.