23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विलाप से मंदिर परिसर गमगीन

जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर के समीप सोमवार को बंदरीदह नदी में नहाने के दौरान तीन युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी.पूजा अर्चना करने पतनेश्वर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे पर भय व मायूसी दिख रही थी. जमुई : जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर के समीप […]

जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर के समीप सोमवार को बंदरीदह नदी में नहाने के दौरान तीन युवक की मौत पानी में डूबने से हो गयी.पूजा अर्चना करने पतनेश्वर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे पर भय व मायूसी दिख रही थी.
जमुई : जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के पतनेश्वर मंदिर के समीप स्थित बंदरीदह नदी में सोमवार को नहाने के दौरान डूबने से एक एक करके तीन युवक की मौत ने आस पास के लोगों और पूजा अर्चना करने पतनेश्वर मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं के चेहरे पर भय व मायूसी साफ दिख रही थी.
नदी के किनारे और पतनेश्वर मंदिर के आसपास खड़े श्रद्धालु बस एक ही बात कह रहे थे कि इन तीनों युवकों के माता पिता ने भगवान का क्या बिगाड़ा था जो भगवान ने इन्हें असमय मौत की नींद सुला दी.आसपास खड़ी महिलाएं और पुरुष आपस में तरह तरह की बाते कर रहे थे.कोई कह रहा था कि आज का दिन इन तीनों युवकों के लिए काला सोमवार बन कर आया तो कोई यह भी कह रहा था कि नदी में बेतरतीब ढंग से बालू उठाव करने के कारण बने गड्ढे में ही डूबने से इनकी जान गयी है.सभी लोग इधर उधर मायूस खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे और इन तीनों युवकों के माता-पिता के भाग्य को भी कोस रहे थे.एक एक करके नदी में युवकों डूबने की बात सुनकर पूजा करने आये लोग नदी की ओर दौड़ पड़ रहे थे.
जमुई : जिले के बरहट प्रखंड क्षेत्र के बंदरीदह नदी में सोमवार को नहाने के दौरान तीन युवकों की मौत पर आस पास के लोगों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बालू उठाव करने वाले एजेंसी के द्वारा बेतरतीब तरीके से बालू उठाव करने के कारण ही तीनों युवकों की जान गयी है.
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस घाट से सीमित बालू उठाव करने को लेकर एजेंसी सहित जिला प्रशासन को भी सूचित किया गया था.लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं की गयी.अगर ससमय प्रशासन द्वारा बेतरतीब तरीके से बालू उठाव पर रोक लगा दी जाती तो शायद आज यह घटना नहीं घटती. किऊल नदी में नहाने के दौरान पूर्व में इस तरह की घटना कभी भी घटित नहीं हुआ है. लोग ने बताया कि बेतरतीब बालू उठाव करने के कारण नदी में मिट्टी जमा हो गया और उसी मिट्टी में फंसने के पश्चात इन युवकों की मौत हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें