भागलपुर पारा मेडिकल कॉलेज तिलकामांझी भागलपुर से मिली थी डिग्री
जमुई : सदर थाना क्षेत्र के इंद्रदेव शर्मा की पत्नी सविता देवी ने प्राइमरी नर्सिंग प्रबंधन का फर्जी डिग्री देने को लेकर भागलपुर पारा मेडिकल कॉलेज तिलकामांझी भागलपुर के निदेशक एके साहु, समन्वयक डाॅ करिश्मा व कार्यालय प्रभारी डाॅ श्वेता समेत तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ सीजेएम के न्यायलय में परिवाद दर्ज करायी है. बताया है कि उक्त लोगों ने जानकारी दी थी कि भागलपुर पारा मेडिकल कॉलेज जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ उदयपुर विश्वविद्यालय से पंजीकृत है.
इसके पश्चात में उक्त काॅलेज में दाखिला लेकर वर्ष 2011 में कोर्स पूरा किया. इसके पश्चात मेरा चयन खैरा अंचल के केन्दुआ प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम में हुआ. तभी अचानक खैरा के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कहा कि आपका प्रमाण पत्र बिहार सरकार द्वारा पंजीबद्ध नहीं है. आप अपना प्रमाण पत्र पंजीबद्ध कराकर जमा करें अन्यथा आपके विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी. मैंने भागलपुर जाकर पता किया तो पता चला कि 2005 में ही इस कॉलेज की मान्यता समाप्त हो चुकी है.