खैरा(जमुई) : प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत संवेदक बालकृष्ण भालोटिया ने लगभग 12 करोड़ की राशि से गरही से जन्मस्थान सड़क का निर्माण कराया है. जिसमें सड़क के साथ पुलिया का भी निर्माण कराया गया. इस सड़क के निर्माण होने से प्रखंड क्षेत्र के रोपावेल, रजला, दीपाकरहर सहित कई गांव के लोगों को आवागमन में सहुलियत हो रहा था. लेकिन बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बाद मंगलवार को नवनिर्मित पुलिया ध्वस्त हो गया है.
ग्रामीण बताते हैं कि पुलिया ध्वस्त होने से हमलोगों को गरही डैम होकर जंगली इलाका के रास्ते से पार होकर बाजार जाना पड़ेगा. बताते चलें कि इस सड़क निर्माण से कौआकोल, रोपावेल, चननवर, जन्मस्थान लछुआड से सीधा संपर्क हो गया था. इस बाबत पूछे जाने पर विभाग के सहायक अभियंता शशिभूषण सिंह बताते हैं कि अत्यधिक जल बहाव हो जाने का कारण पुलिया ध्वस्त होने की बात सामने आ रही है.उन्होनें बताया कि इसे लेकर जांच-पड़ताल किया जा रहा है.जल्द ही पुलिया का निर्माण करवाया जायेगा. पुलिया के ध्वस्त हो जाने से स्थानीय ग्रामीणों को
आवागमन की चिंता सताने लगी है. रोपावेल निवासी राजेश कुमार, प्रदीप तूरी, दीपाकरहर निवासी जेठू सोरेन, बासकी सोरेन, रजला के छोटू हेंब्रम जदीमा हेंब्रम सहित दर्जनों ग्रामीण बताते है कि संवेदक की लापरवाही के वजह से पुलिया ध्वस्त हो गया है. जिससे हमलोगों का जन्मस्थान का संपर्क टूट गया है.हमलोगों ने निर्माण के दौरान ही घटिया कार्य को देख कर विरोध किया था.लेकिन विभागीय अधिकारी द्वारा विशेष पहल नहीं करने से संवेदक मनमानीपूर्ण ढ़ंग से कार्य को अंजाम दिया है.नक्सल व जंगली क्षेत्र होने के कारण संवेदक घटिया कार्य करते हैं.जिस कारण पहले बारिश में ही पुलिस ध्वस्त हो कर रह गया है.