जमुई : रमजान के दौरान बाजार में फलों की बिक्री काफी तेज हो गयी है़.नगर क्षेत्र के महाराजगंज, महिसौड़ी, पुरानी बाजार आदि में फलों की स्थायी व अस्थायी दुकानों पर खरीदारों की काफी भीड़ देखी जा रही है.लोग अपनी जरूरत के हिसाब से फलों की खरीदारी करते देखे जा रहे हैं. बाजार में सेव 120 से 150 रुपये प्रति किलो,
आम 30 से 60 रुपये प्रति किलो, केला 30 से 40 रुपये प्रति किलो, अनारस 30 रुपये प्रति पीस, संतरा 100 से 120 रुपये प्रति किलो, खजूर 100 से 300 रुपये प्रति किलो, अनार 120 से 140 रुपये प्रति किलो व डाभ 30 से 40 रुपये प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है.