झाझा : सोमवार की अहले सुबह झाझा-किउल मुख्य रेल खंड के मननपुर स्टेशन के पास एक व्यक्ति की बिभूति एक्सप्रेस अप ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिलान्तर्गत बिथान थाना के तेललि गांव के रामकिशुन साव के पुत्र उपेन्द्र साव के रूप में हुई है.
शव को जमुई रेल पुलिस कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु जमुई भेज दिया. इसके पश्चात शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाबत जमुई रेल थानाध्यक्ष भगवान सिंह ने बताया कि मृतक उक्त ट्रेन के गेट पर था जो असंतुलित होकर मननपुर स्टेशन के पास पोल संख्या 405/24 पर गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के पास से मिले पता के आधार पर परिजन को सूचित कर शव को परिजन के हवाले कर दिया गया.