झाझा : आम जनों के लिए आधार कार्ड बनाने के लिए स्थानीय मनरेगा कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया.शिविर 27 जून से 29 जून तक चलेगा. इस शिविर में कोई भी लोग जिनका आधार कार्ड नहीं बना है आकर कार्ड बनवा सकते है.उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी स्मृति पुष्प ने कहा कि जिन मजदूरों को आधार कार्ड प्राप्त है परन्तु नरेगा साफ्टवेयर पर सीडिंग नहीं किया गया है.उन लोगों से प्रपत्र 1 में भरकर जमा कराए जहां से विभाग एवं बैंक सहमति के बाद बैंक से जोड़ा जाएगा ताकि लाभुकों को राशि का सीधा लाभ हो.
अलीगंज से प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में डीआरडीए जमुई के द्वारा नि:शुल्क आधार कार्ड बनाया जा रहा है.प्रखंड विकास पदाधिकारी मो.जफर ईमाम ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले देन सोमवार को सैकड़ो लोगो का आधार कार्ड बनाया गया है.उन्होंने बताया कि 28-29 मई को भी प्रखंड परिसर में आधार कार्ड बनाया जायेगा.खास कर पेंशन लाभार्थिओं को आधार कार्ड बनाना जरूरी है.