समस्या. बह रहा गंदा पानी, नाला में तब्दील है कटियारी रोड
Advertisement
सड़क पर फैला है कचरा
समस्या. बह रहा गंदा पानी, नाला में तब्दील है कटियारी रोड गत पंचवर्षीय योजना में जमुई जिला का चकाई विधानसभा पक्की सड़कों का जाल बिछाने में अव्वल रहा था. परन्तु इसे दुर्भाग्य ही कहा जाय कि सोनो बस स्टैंड के समीप एनएच से कटियारी जाने वाली सड़क को कोई उद्धारक नहीं मिल सका. सोनो : […]
गत पंचवर्षीय योजना में जमुई जिला का चकाई विधानसभा पक्की सड़कों का जाल बिछाने में अव्वल रहा था. परन्तु इसे दुर्भाग्य ही कहा जाय कि सोनो बस स्टैंड के समीप एनएच से कटियारी जाने वाली सड़क को कोई उद्धारक नहीं मिल सका.
सोनो : नो बस स्टैंड के समीप एनएच से कटियारी जाने वाली सड़क की बदकिस्मती कई मायनों में है. व्यस्ततम सड़कों में सुमार यह कच्ची सड़क कई मुख्य संस्थानों तक पहुंचने का भी मार्ग है. सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय व लाइफ केयर सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान व कोचिंग सेंटर तक जाने के लिए बच्चों व मरीजो को इसी उबड़ खाबड़ कच्चे रास्ते से गंदे नाले के बहते पानी के बीच से गुजरना पड़ता है. बरहा नदी पर बने पुल से होकर यह रास्ता कटियारी गांव चला जाता है.
सबसे अधिक परेशानी बरसात के दिनों में होती है. सड़क पर बन गए बड़े बड़े गड्ढे में भरे पानी व कीचड़ से यात्रियों को खासी परेशानी होती है.कई मायनो में यह सड़क महत्वपूर्ण है. बड़ी संख्या में इस सड़क पर लोगों की आवाजाही होती है. नर्सिंग होम, स्कूल व कोचिंग संस्थान के अलावे आरा मशीन, सीमेंट दुकान, कोयला दुकान, मोबाइल टावर, सैलून, साइकिल मरम्मत दुकान भी इस सड़क में है बावजूद इसके यह सड़क उपेक्षा का दंश झेल रहा है. सड़क की विकृति के कारण इस सड़क पर स्वच्छ भारत मिशन का कोई प्रभाव नहीं है. सड़क की शुरुआत ही नाला के बहते पानी से होता है. सड़क किनारे बने सरकारी चापाकल के बहते पानी के साथ साथ लोग अपने घरों के भी गंदे पानी को सड़क पर बहाना शुरू कर दिए है.
बरसात के दिनों में होती है अधिक परेशानी
घरों का कचरा फेंक रहे हैं सड़क पर
रख-रखाव व जागरूकता के अभाव में लोग घरों का कचरा सड़क फेंक रहे है. दरअसल सड़क को गंदा देख उसकी स्वच्छता को लेकर लोग भी उदासीन हो गए है. आश्चर्य इस बात का है कि सोनो चौक से गुजरने वाले इस सड़क को लेकर प्रशासन व जनप्रतिनिधि क्यों नही संजीदगी दीखा पा रहे है. आखिर इस महत्वपूर्ण सड़क के पक्कीकरण को लेकर संबंधित विभाग व प्रशासन उदासीन क्यों है. पंचायत समिति की बैठक में ऐसे सड़को के निर्माण को लेकर क्यों चर्चा नहीं होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement