Advertisement
जमुई प्रखंड प्रमुख के लिए जोड़-तोड़ जारी
जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख का पद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है और प्रमुख पर कब्जा जमाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख पद की कुर्सी […]
जमुई : झाझा प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख का पद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अनारक्षित महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है और प्रमुख पर कब्जा जमाने को लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों द्वारा कवायद तेज कर दी गयी है.
सत्ता पक्ष और विपक्ष के द्वारा अपने समर्थित पंचायत समिति सदस्यों को प्रमुख पद की कुर्सी दिलाने के लिए काफी जोड़ तोड़ किया जा रहा है और प्रखंड प्रमुख के पद को लेकर दावेदार अपने अपने हिसाब से गणित बैठाने में जुट गये हैं.
सुत्रों की माने तो प्रखंड प्रमुख के लिए बैजला भाग संख्या दो से पंचायत समिति सदस्य गायत्री गौरव और हथिया भाग संख्या दो से पंचायत समिति सदस्य सह पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष बदमिया देवी भी प्रखंड प्रमुख की दौड़ में शामिल हैं.सभी दावेदारों द्वारा प्रमुख बनने के लिए 26 पंचायत समिति सदस्यों में से अधिक से अधिक पंचायत समिति सदस्यों को तरह तरह के प्रलोभन देने की बात भी सामने आ रही है.
सभी अपने अपने तरीके से पंचायत समिति सदस्य को अपने अपने पक्ष में करने के लिए लगे हुए हैं.लेकिन यह तो वक्त ही बतायेगा कि प्रमुख का ताज किस के सिर बंधेगा.वहीं उप प्रमुख के पद को लेकर पंचायत समिति सदस्यों को अपने पक्ष में करने के लिए कुछ प्रत्याशियों द्वारा भी जोड़ तोड़ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement