27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुन चुन रही बच्ची को ट्रक चालक कुचल कर फरार

सड़क दुर्घटना में जख्मी भाजपा नेता का विधायक ने पूछा हालचाल सरौन : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता अंगराज राय का हालचाल जानने राजद विधायक सावित्री देवी बुधवार को रामचन्द्रडीह गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंची. विधायक ने जख्मी श्री राय से दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली, […]

सड़क दुर्घटना में जख्मी भाजपा नेता का विधायक ने पूछा हालचाल

सरौन : सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी भाजपा जिला उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता अंगराज राय का हालचाल जानने राजद विधायक सावित्री देवी बुधवार को रामचन्द्रडीह गांव स्थित उनके पैतृक आवास पहुंची. विधायक ने जख्मी श्री राय से दुर्घटना के संबंध में जानकारी ली, साथ ही उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की़ लगभग एक घंटे तक रूककर विधायक ने राय के अन्य परिजनों से भी मुलाकात की़
मौके पर विधायक ने बताया की श्री राय के परिवार के साथ लंबे समय से उनका पारिवारिक व राजनितिक संबंध रहा है़ श्री राय के दुर्घटना में जख्मी होने से वे काफी चिंतित थी़ इसलिए पटना से लौटते ही सीधे उनसे मिलने आ गयी़ मालूम हो की गत गुरुवार को पार्टी की बैठक में भाग लेने बाइक से जमुई जा रहे भाजपा जिला उपाध्यक्ष अंगराज राय व प्रखंड महामंत्री मनोरंजन पांडेय को दोबघट पुल के समीप द्रक ने पीछे से ठोकर मार दी थी. जिसमें दोनो नेता गंभीर रूप से घायल हो गये थे़
जिन्हें इलाज के लिए देवघर ले जाया गया था़ मौके पर जख्मी भाजपा नेता से मिलने वालों में राजद नेता विजयशंकर यादव, श्यामसंदर राय, बालमुकुंद राय, बिन्देश्वरी यादव, शिवशंकर चौधरी, राजेन्द्र यादव, चन्द्रकिशोर यादव, बालेश्वर तांती, जदयु प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन वर्मा, विपिन केशरी, पुर्व जिला परिषद सदस्य सुरेश राम, पुर्व मुखिया अमीन राय, रमेश पासवान, अशोक लहेरी, कामदेव राम, कांग्रेसी नेता रामेश्वर यादव आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें