एक पखवारे में हुई चोरी की दो वारदात
Advertisement
घर का ताला तोड़ कर कीमती सामान की चोरी
एक पखवारे में हुई चोरी की दो वारदात खैरा : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग परेशानी में हैं. पिछले एक पखवारे के अंदर दो जगहों पर चोरी की वारदात घट चुकी है. शुक्रवार की रात चोरों ने सगदाहा गांव के जनार्दन सिंह के घर के दरवाजा तोड़कर नगदी सहित हजारों […]
खैरा : थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों के आतंक से लोग परेशानी में हैं. पिछले एक पखवारे के अंदर दो जगहों पर चोरी की वारदात घट चुकी है. शुक्रवार की रात चोरों ने सगदाहा गांव के जनार्दन सिंह के घर के दरवाजा तोड़कर नगदी सहित हजारों रुपया मूल्य की संपत्ति चुरा ली. घटना की लिखित जानकारी गृहस्वामी श्री सिंह द्वारा थाना में की गयी है.
जनार्दन सिंह के अनुसार चोरों ने उनके घर में रखा बक्सा व सूटकेस से कीमती जेवरात व नगद 20 हजार रुपया चुरा लिया व खाली बक्सा और सूटकेस नदी किनारे फेक दिया. साथ ही यह भी कहा है कि मेरे घर में पिछले दस दिन से बगल के गांव भंडरा निवासी जपत मांझी,बीठल मांझी व बीसो मांझी मजदूरी कर रहा था. मुझे शक है कि इनकी ही मिलिभगत से चोरी हुई है. विदित हो कि कुछ दिन पूर्व ही लालपुर गांव में रविंद्र सिंह के घर भी चोरी की बड़ी घटना हो चुकी है.
इस घटना में पुलिस न तो चोरी की समान को बरामद कर पायी और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी केपी सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी लिया और कहा कि चोर गिरोह का जल्द उदभेदन कर इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement