Advertisement
करंट से युवक की मौत
440 वोल्ट का बिजली तार टूटने से एक युवक झुलस कर बेहोश हो गया. बेहोश निरंजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी. सोनो : प्रखंड के केशोफरका गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे बिजली करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय निरंजन मंडल […]
440 वोल्ट का बिजली तार टूटने से एक युवक झुलस कर बेहोश हो गया. बेहोश निरंजन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जमुई सदर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गयी.
सोनो : प्रखंड के केशोफरका गांव में शुक्रवार की सुबह सात बजे बिजली करंट की चपेट में आने से 28 वर्षीय निरंजन मंडल उर्फ़ रंजन की मौत इलाज के लिए जमुई ले जाने के क्रम में हो गयी. निरंजन टेंट व डेकोरेशन का काम करता था. मृतक के पिता भरत मंडल ने इस संदर्भ में पुलिस को आवेदन दिया है जिसमें घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि सुबह सात बजे घर से अपने मिल पर जाने के क्रम में ऊपर से गुजर रहा 440 वोल्ट का बिजली तार टूट कर उसके पुत्र के शरीर पर गिरा. टूटे तार में विद्युत प्रवाहित रहने के कारण निरंजन बुरी तरह करंट की चपेट में आ गया.
बेहद गंभीर व बेहोशी की स्थिति में उसे परिजनों द्वारा सोनो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उसे जमुई रेफर किया गया परंतु रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गयी. प्राप्त आवेदन के आलोक में शव को पोस्टमार्टम हेतु पुनः जमुई भेज दिया गया. परिजनों ने विद्युत विभाग के कनीय अभियंता को भी आवेदन देकर मुआवजे की मांग किया है.
परंतु विभाग के कनीय अभियंता हरेंद्र सिंह ने 440 वोल्ट के विद्युत तार टूटने की घटना से इंकार करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह हादसा घर में इस्तेमाल हो रहे विद्युत तार के कारण हुआ है. इधर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद सिंह ने कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत परिजन को तीन हजार की राशि मौके पर ही उपलब्ध कराया जबकि मुख्य मंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार राशि का चेक शीघ्र ही दिलवाने का आश्वासन दिया है.
तीन पशु की मौत : चकाई.थाना क्षेत्र के सरौन दुलमपुर मार्ग पर शुक्रवार सुबह प्रधान प्लांट के समीप ग्यारह हजार वोल्ट के बिजली की गिरे तार की चपेट में आने से तीन गाय की मौत हो गई.पशु मालिक तथा सरौन निवासी महादेव यादव ने बताया कि शुक्रवार अहले सुबह अपने मवेशी को चराने ले जा रहा था.तभी बिजली का तार टूट कर मेरे मवेशी को अपने चपेट में ले लिया.
पत्नी की चीत्कार से लोगों की भर आयी आंखें
सोनो. बिजली करंट की चपेट में आने से बुरी तरह घायल व बेहोश हो चुके निरंजन को अस्पताल ले जाते वक्त परिजनों को निरंजन के जीवन की उम्मीद थी. घर की महिलाएं अश्रु भरी आंखों से भगवान के आगे उसकी कुशलता की पुकार कर रही थी परंतु होनी को कौन टाल सकता है.
जमुई ले जाने के क्रम में ही निरंजन ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उसका शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों के विलाप से माहौल बेहद गमगीन हो गया. मृतक की पत्नी बीरमा देवी जब अपने दो नन्हें बच्चों ले साथ अपने पति के शव से लिपट कर चीत्कार करने लगी तब लोगों की आंखे भर आयी.
तीन वर्ष व डेढ़ वर्ष का पुत्र भी माता को रोते देख रोने लगता है. उस बेचारे को तो यह भी पता नही कई अब उसके पापा कभी नही उठेंगे. रंजन की माता के क्रंदन से उन्हें संभालने वाली महिलाएं भी रो पड़ी. पिता भरत तो रह रहकर फफक पड़ते हैं. जवान बेटा खोने का दर्द उनके दिल में चूभता जा रहा था. छोटा भाई व बहन चाचा सहित पूरा परिवार गम में यूं डूब गया मानो कभी उबर नहीं सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement