21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहशत में रेल कर्मी, बढ़ायी सुरक्षा

खौफ. माओवादियों ने दी झाझा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भाकपा माओवादी ने झाझा रेलवे स्टेशन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी है. इससे यहां कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल है. इसको लेकर रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. झाझा(जमुई) : भाकपा माओवादी द्वारा झाझा रेलवे स्टेशन को […]

खौफ. माओवादियों ने दी झाझा रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी

भाकपा माओवादी ने झाझा रेलवे स्टेशन को डायनामाइट से उड़ा देने की धमकी दी है. इससे यहां कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल है. इसको लेकर रेल पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.
झाझा(जमुई) : भाकपा माओवादी द्वारा झाझा रेलवे स्टेशन को डायनामाइट से उड़ा दिये जाने की धमकी भरा पत्र महाप्रबंधक को दिये जाने के बाद झाझा स्टेशन में कार्यरत कर्मियों में दहशत का माहौल बन गया है. रेलवे कर्मी काम पर तो आ रहे हैं लेकिन सबों के मन में एक अनहोनी का डर समाया हुआ है. सभी कर्मी भय के साये में कार्य करने को विवश हैं. जानकारी के अनुसार दो दिन पूर्व स्थानीय स्टेशन प्रशासन को भाकपा माओवादी द्वारा लिखित यह पत्र मिला था.
जिसमें लिखा गया है कि 15 दिनों के अंदर झाझा स्टेशन को खाली करवा दें वरना डायनामाइट से उड़ा दिया जायेगा. यदि स्टेशन खाली नहीं करते हैं तो सारे नुकसान की जबाबदेही आप पर होगी. पत्र झारखंड राज्य के गिरिडीह जिला के बरमशिया गांव के नामजद माओवादी द्वारा लिखा गया है. इस पत्र के मिलते ही पूरे स्टेशन से लेकर मंडल तक के अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. हालांकि कोई भी रेलकर्मी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं.
लेकिन सबों के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही हैं. बताते चलें कि वर्ष भाकपा माओवादियों ने झाझा स्टेशन पर स्थित थाना पर हमला बोल कर पुलिस कर्मियों को मौत के घाट उतारकर बड़ी मात्रा में हथियार लूट लेने की घटना को अंजाम दे चुका है. झाझा रेलवे स्टेशन माओवादियों का सॉफ्ट कॉर्नर शुरू से रहा है. इस घटना को लेकर राजकीय रेल पुलिस व आरपीएफ ने स्टेशन पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है.
माओवादियों द्वारा दी गयी चिठ्ठी की जांच करायी जा रही है. पत्र में दिये गये नामों की जांच के लिए संबंधित जगहों पर पुलिस टीम को भेजा गया है. इसके पूर्व बक्सर आदि रेलवे स्टेशनों पर भी इस तरह की घटनाएं घट चुकी है. हमारे पुलिस अधिकारी सुरक्षा की लेकर चौकस हैं.
स्वपना मेहश्राम, रेल एसपी, जमालपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें